
आज अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब पटना के द्वारा अध्यक्षा अमृता झा के नेतृत्व में शांति का संदेश सफेद कबूतर और सफेद बलून को उड़ा कर चारों और शांति का एक संदेश दिया गया
मंगलवार, 21 सितंबर 2021
Comment
आज अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब पटना के द्वारा अध्यक्षा अमृता झा के नेतृत्व में शांति का संदेश सफेद कबूतर और सफेद बलून को उड़ा कर चारों और शांति का एक संदेश दिया गया ।
इस कार्यक्रम में विशेष कर पास्ट प्रेसिडेंट विभा चरणपहाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ,पास्ट प्रेसिडेंट उषा सिन्हा का सहयोग रहा और पास्ट प्रेसिडेंट कस्तुरी घोषाल, पास्ट प्रेसिडेंट पूनम अग्रवाल ,निकीता प्रसाद , कंचन कुमारी, रजनी सिन्हा,वाइस प्रेसिडेंट स्वेता झा और समिक्षा कुमार ,पूनम कुमारी की उपस्थिति रही।
इस उपलक्ष्य पर इनर व्हील क्लब पटना के द्वारा एक संदेश सब को भेजा गया
शांति पर बात करने से ज्यादा अच्छा है कि हम सभी एक एक लोग एक कदम शांति को सर्वत्र फैलाने की ओर बढ़ाएं ।
0 Response to "आज अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब पटना के द्वारा अध्यक्षा अमृता झा के नेतृत्व में शांति का संदेश सफेद कबूतर और सफेद बलून को उड़ा कर चारों और शांति का एक संदेश दिया गया"
एक टिप्पणी भेजें