
जे डी विमेंस कॉलेज, पटना, के एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने गोइंग टू स्कूल के तत्वाधान में वेस्ट मैनेजमेंट पर 10 दिवसीय प्रशिक्षुता ( इंटर्नशिप) कार्यक्रम का आयोजन किया।
जे डी विमेंस कॉलेज, पटना, के एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने गोइंग टू स्कूल के तत्वाधान में वेस्ट मैनेजमेंट पर 10 दिवसीय प्रशिक्षुता ( इंटर्नशिप) कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे पहले पांच दिवस में वाद विवाद के माध्यम से बच्चों को विस्तार रूप से वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया, जिसमे जैविक खेती एक अहम विषय था। अंत के पांच दिनों में छात्राओं को विभिन्न जगहों पर ले जा कर व्यवहारिक तौर से चीजों को समझाया गया। जिसमे पाटलिपुत्र कांटिनेंटल होटल, पावर ग्रिड जैसे जगहें शामिल थी।कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के सफल होने की शुभकामना दी, साथ ही अपने कॉलेज कैंपस में इसे मेंटेन करने को कहा।
अंत में कार्यक्रम का समापन समारोह एनर्जी पार्क में छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण कर किया गया। साथ ही बच्चों के बीच एक एक्सटेंपोर एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था "वेस्ट मैनेजमेंट और उसके फायदे" जिसे बच्चों ने इंटर्नशिप के माध्यम से सीखा था। जिसमे प्रथम द्वितीय और तृत्य स्थान पर क्रमश: आद्या जियोलॉजी डिपार्टमेंट, निधि जियोलॉजी डिपार्टमेंट एवं संजीवनी जियोलॉजी डिपार्टमेंट की रही।गोइंग टू स्कूल के अधिकारी बबिन कुमार , संजीवनी कंपनी के अतुल कुमार, और एन जी ओ की रचना कुमारी ने पूरे कार्यक्रम को अपनी देख रेख़ में पूरा कराया। मौके पर कॉलेज से डॉ कुमारी सीमा और डॉ स्मृति आनंद मौजूद थीं।
0 Response to "जे डी विमेंस कॉलेज, पटना, के एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने गोइंग टू स्कूल के तत्वाधान में वेस्ट मैनेजमेंट पर 10 दिवसीय प्रशिक्षुता ( इंटर्नशिप) कार्यक्रम का आयोजन किया।"
एक टिप्पणी भेजें