-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आती पंचायत स्थित विजयपुर पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति और साहित्य एवं संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत चौखट संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में एकल नाटक की प्रस्तुति की गई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आती पंचायत स्थित विजयपुर पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति और साहित्य एवं संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत चौखट संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में एकल नाटक की प्रस्तुति की गई

 


15/8/2021

   नवादा/आंती पंचायत


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आती पंचायत स्थित विजयपुर पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति और साहित्य एवं संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत चौखट संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में एकल नाटक की प्रस्तुति की गई 

Advertisement

नाटक – मैं अखबार हूं, यह नाटक अभिनेता सागर इंडिया द्वारा एकल अभिनीत था इस नाटक का लेखन व निर्देशन सागर इंडिया ने ही किया नाटक मैं अखबार हूं के संवाद ने उपस्थित सभागार में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया अभिनेता सागर इंडिया बहुत सारे चरित्रों को खुद ही एकल प्रस्तुत कर रहे थे कभी वह डॉक्टर बनते तो कभी गुपचुप बेचने वाला तो कभी पढ़ाई के दबाव में मानसिक संतुलन खो चुके बच्चे बन जाते कभी प्रभावी होकर समाज से ही सवाल करते तो कभी समाज की वकालत करते हुए हिदायत दे देते |

Advertisement

  इस नाटक में वह खुद एक अखबार के चरित्र में थे उन्होंने अखबार बनकर यह बताया कि आज भी सबसे कीमती होकर भी सबसे कम कीमत पर सहजता से उपलब्ध हो जाने वाला अखबार घर आता तो है पर बच्चों ने मोबाइल फोन के डिस्प्ले के साथ उंगलियों के घर क्षण मात्र में उलझ कर रह गए अखबार पहले गांव की घटना दूसरे गांव के साथ तीसरे चौथे गांव के साथ पूरे जिले को बताता है |

Advertisement

 सूचनाओं को प्रसारित करने में आज भी अखबार अपनी भूमिका बढ़ चढ़कर निभा रहा है इस एकल नाटक में अभिनेता ने सबो का मन मोह लिया हर एक संवाद पर तालियां बजती चरित्र के दुखी होने पर दुख जाहिर करते दर्शक खुश होने पर जोरदार ठहाके लगाते और सवालिया संवाद के साथ सोचने पर मजबूर हो जाते सागर इंडिया ने अपने प्रभावी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया 

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत व भाषण प्रतियोगिता भी हुआ जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया |

ADVERTISEMENT

    

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथी जिला परिषद सदस्या अनिता देवी और समाजसेवी गौतम कपुर जी दीप प्रज्वलित कर किया ।

कार्यक्रम बेहद रोचक और प्रेरक था।

Advertisement

Advertisement


 अभिनेता सागर इंडिया ने एकल

नाटक कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सागर इंडिया नाटक में

अखबार बन कर अखबार का महत्व जिस तरह से दर्शाया सभी दर्शक स्तभ

रह गए, कभी उपस्थित लोग भावुक हुए

कभी हंसी रोकते भी नहीं रूकी।


Advertisement











0 Response to "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आती पंचायत स्थित विजयपुर पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति और साहित्य एवं संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत चौखट संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में एकल नाटक की प्रस्तुति की गई "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article