
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आती पंचायत स्थित विजयपुर पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति और साहित्य एवं संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत चौखट संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में एकल नाटक की प्रस्तुति की गई
15/8/2021
नवादा/आंती पंचायत
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आती पंचायत स्थित विजयपुर पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति और साहित्य एवं संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत चौखट संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में एकल नाटक की प्रस्तुति की गई
![]() |
Advertisement |
नाटक – मैं अखबार हूं, यह नाटक अभिनेता सागर इंडिया द्वारा एकल अभिनीत था इस नाटक का लेखन व निर्देशन सागर इंडिया ने ही किया नाटक मैं अखबार हूं के संवाद ने उपस्थित सभागार में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया अभिनेता सागर इंडिया बहुत सारे चरित्रों को खुद ही एकल प्रस्तुत कर रहे थे कभी वह डॉक्टर बनते तो कभी गुपचुप बेचने वाला तो कभी पढ़ाई के दबाव में मानसिक संतुलन खो चुके बच्चे बन जाते कभी प्रभावी होकर समाज से ही सवाल करते तो कभी समाज की वकालत करते हुए हिदायत दे देते |
![]() |
Advertisement |
इस नाटक में वह खुद एक अखबार के चरित्र में थे उन्होंने अखबार बनकर यह बताया कि आज भी सबसे कीमती होकर भी सबसे कम कीमत पर सहजता से उपलब्ध हो जाने वाला अखबार घर आता तो है पर बच्चों ने मोबाइल फोन के डिस्प्ले के साथ उंगलियों के घर क्षण मात्र में उलझ कर रह गए अखबार पहले गांव की घटना दूसरे गांव के साथ तीसरे चौथे गांव के साथ पूरे जिले को बताता है |
![]() |
Advertisement |
सूचनाओं को प्रसारित करने में आज भी अखबार अपनी भूमिका बढ़ चढ़कर निभा रहा है इस एकल नाटक में अभिनेता ने सबो का मन मोह लिया हर एक संवाद पर तालियां बजती चरित्र के दुखी होने पर दुख जाहिर करते दर्शक खुश होने पर जोरदार ठहाके लगाते और सवालिया संवाद के साथ सोचने पर मजबूर हो जाते सागर इंडिया ने अपने प्रभावी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत व भाषण प्रतियोगिता भी हुआ जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया |
![]() |
ADVERTISEMENT |
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथी जिला परिषद सदस्या अनिता देवी और समाजसेवी गौतम कपुर जी दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम बेहद रोचक और प्रेरक था।
![]() |
Advertisement |
![]() |
Advertisement |
अभिनेता सागर इंडिया ने एकल
नाटक कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सागर इंडिया नाटक में
अखबार बन कर अखबार का महत्व जिस तरह से दर्शाया सभी दर्शक स्तभ
रह गए, कभी उपस्थित लोग भावुक हुए
कभी हंसी रोकते भी नहीं रूकी।
![]() |
Advertisement |
0 Response to "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आती पंचायत स्थित विजयपुर पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति और साहित्य एवं संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत चौखट संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में एकल नाटक की प्रस्तुति की गई "
एक टिप्पणी भेजें