-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

इनर व्हील क्लब पटना के इ लर्निंग सेंटर का उद्घाटन इनर व्हील डिस्ट 325 की पूर्वाध्यक्ष श्वेता सिन्हा ने किया ।

इनर व्हील क्लब पटना के इ लर्निंग सेंटर का उद्घाटन इनर व्हील डिस्ट 325 की पूर्वाध्यक्ष श्वेता सिन्हा ने किया ।

 

19 अगस्त 2021 को इनर व्हील क्लब पटना के इ लर्निंग सेंटर का उद्घाटन इनर व्हील डिस्ट 325 की पूर्वाध्यक्ष श्वेता सिन्हा ने किया ।अध्यक्षा अमृता झा ने बताया कि इ लर्निंग सेंटर खोलने से आसपास के इलाकों से वे बच्चे आ कर इसका लाभ उठा सकेंगे जिनके पास कंप्यूटर सीखने की सुविधा नही है साथ ही वो पढ़ाई भी कर सकेंगे और इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा उन्हें सहजता से मिल पाएगी। 

Advertisement







श्वेता सिन्हा ने क्लब के इस कार्य की भरपूर सराहना की। 

इ लर्निंग कमिटी की अध्यक्ष डॉ भारती गुप्ता ने बहुत खूबसूरती से इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है साथ ही इसकी सफलता के लिए आसपास के इलाकों से बच्चों को जागरूक भी किया और इकठ्ठा भी किया है।

Advertisement

Advertisement

 इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्षा सरिता प्रसाद, वर्तमान जिला संपादक प्रियका कुमार, पूर्व अध्यक्षा विद्या नारायण, पूर्व अध्यक्षा कस्तूरी घोषाल, पूर्व अध्यक्षा पुष्पा पांडे, पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार, सचिव श्रुति राम, कोषध्यक्षा संध्या सिन्हा, संजुला वर्मा, सोनी सिन्हा, रागिनी, डॉ माला सिंह, रेखा सिन्हा, दिव्या शर्मा, और वंदना उपस्थित थी।


Advertisement



Advertisement







0 Response to "इनर व्हील क्लब पटना के इ लर्निंग सेंटर का उद्घाटन इनर व्हील डिस्ट 325 की पूर्वाध्यक्ष श्वेता सिन्हा ने किया ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article