
रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र नेक्स्ट जेन का चेंज ओवर और इंस्टॉलेशन सेरिमनी सेलिब्रेट किया गया
सोमवार, 30 अगस्त 2021
Comment
दिनांक 29 अगस्त 2021 को रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र नेक्स्ट जेन का चेंज ओवर और इंस्टॉलेशन सेरिमनी सेलिब्रेट किया गया जिसमें, चीफ गेस्ट डीजी रोटेरियन प्रीतम बैनर्जी थे। इस फंक्शन को रेड कारपेट में आयोजित किया गया जिसमें पीडीजी बिंदु सिंह,एजी शिल्पी का चाचान भी शामिल हुए।
![]() |
Advertisement |
![]() |
Advertisement |
प्रेसिडेंट के रूप में विकास कुमार गर्ग एवं सेक्रेटरी के रूप में प्रदीप अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब पटना से और भी क्लब के अध्यक्ष मौजूद थे। कार्यक्रम में कुछ नए सदस्यों को भी शामिल किया गया और उन्हें पिन डीजी प्रतिम बनर्जी के द्वारा पहनाया गया ,विशेष रूप से इन एजी शिल्पी चाचान और विपिन चाचान जी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।
![]() |
Advertisement |
0 Response to "रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र नेक्स्ट जेन का चेंज ओवर और इंस्टॉलेशन सेरिमनी सेलिब्रेट किया गया"
एक टिप्पणी भेजें