-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

लघु वीडियो प्रतियोगिता में साइकोलॉजी की पूजा कुमारी आई प्रथम

लघु वीडियो प्रतियोगिता में साइकोलॉजी की पूजा कुमारी आई प्रथम


*लघु वीडियो प्रतियोगिता में साइकोलॉजी की पूजा कुमारी आई प्रथम* 

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर न्यू इंडिया @ 75 अभियान के अंतर्गत "जेडी विमेंस कॉलेज" द्वारा ऑनलाइन लघु वीडियो प्रतियोगिता 20 अगस्त को आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम 20 अगस्त को कॉलेज द्वारा ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साइकोलॉजी (प्रथम वर्ष की छात्रा) पूजा कुमारी जबकि द्वितीय स्थान पर (द्वितीय वर्ष की छात्रा) प्रिया कुमारी व पॉलिटिकल साइंस (प्रथम वर्ष की छात्रा) सलोनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

जेडी विमेंस कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिना रानी ने बताया कि न्यू इंडिया @ 75 अभियान के तहत जे.डी विमेंस कॉलेज एवं पाटलिपुत्र के अन्य कॉलेजों को 'एचआईवी', 'रक्तदान' एवं 'ट्यूबरक्लोसिस' के प्रति जागरूकता का थीम मिला |

ADVERTISEMENT

 जिसे लेकर 20 अगस्त को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। लघु वीडियो की न्यूनतम समय सीमा 20 सेकंड से लेकर अधिकतम 1 मिनट तक रखा गया था। इस प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवक, एन सी सी कैडेट्स और कॉलेज की छात्राएं सम्मिलित हुई।

Advertisement

प्रतियोगिता की निर्णायक कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रेखा मिश्रा ने बताया कि हमारे कॉलेज को 'एचआईवी' थीम मिला था जिसमें से बेहतरीन 3 वीडियो का चुनाव कर लिया गया है और उनको 24 अगस्त को जिला स्तर पर भेज दिया जाएगा। साथ ही सफल प्रतिभागियों को कॉलेज में प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Advertisement


0 Response to "लघु वीडियो प्रतियोगिता में साइकोलॉजी की पूजा कुमारी आई प्रथम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article