-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

 जे डी विमेंस कॉलेज पटना के परिसर में  राज्यस्तरीय न्यू इंडिया @75 कैंपेन का उद्घाटन किया गया

जे डी विमेंस कॉलेज पटना के परिसर में राज्यस्तरीय न्यू इंडिया @75 कैंपेन का उद्घाटन किया गया

 

दिनांक 12.08.2021 को जे डी विमेंस कॉलेज पटना के परिसर में  राज्यस्तरीय न्यू इंडिया @75 कैंपेन का उद्घाटन किया गया,  हम लोग सभी  अवगत हैं की अगले वर्ष भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाई जायेगी।



Advertisement 


 इस संदर्भ में भारत सरकार एक नए संकल्प के साथ आई है जिसे हम सब न्यू इंडिया @75 के नाम से जानते हैं। इस संदर्भ में तीन चरणों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमे शॉर्ट वीडियो क्रिएशन, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ NEW INDIA@75 माननीय मंत्री स्वास्थ्य, श्री मनसुख मंडविया के द्वारा किया गया इस उद्घाटन समारोह में सभी महाविद्यालयों के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी, पियर एजुकेटर एवम सभी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से जुड़े एवम शामिल थे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्यामा राय  ने  अतिथियों का स्वागत करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

Advertisement



Advertisement 





मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय कुमार सिंह आईएएस स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर BSACS मौजुद थे।

डॉ. सुहेली मेहता रेड रिबन क्लब नोडल ऑफिसर पटना यूनिवर्सिटी तथा डॉ. मनी बाला  सीसीडीसी कम रेड रिबन क्लब नोडल ऑफिसर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने न्यू इंडिया @75 कैंपेन की विस्तार से जानकारी दी।  साथ ही डॉ. बी के मिश्रा राज्य टी बी ऑफिसर, बिहार सरकार ने टीबी विषय पर युवाओं की भागेदारी पर प्रकाश डाला। डॉ. अभोय प्रसाद एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर BSACS ने युवाओं की भूमिका एचआईवी तथा रक्तदान से संबंधित कुछ बातें रखीं। अंत में श्री आलोक कुमार सिंह एडी यूथ BSACS ने कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स दे कर किया।।

Advertisement




Advertisement



एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर, और नोडल ऑफिसर सेहत केंद्र , रेड रिबन क्लब डॉ हिना रानी ने महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापन दिया और उनके द्वारा किए गए कार्यों का ब्योरा दिया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन राजा रवि राज्य ब्रांड एम्बेसडर ने किया।। एन एस एस वालंटियर दिशा, गौरी, फातिमा, शगुफ्ता, सिमी, प्रियांशु, तराना, फौजिया के सहयोग से कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराया गया। कार्यक्रम में महाविधालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।




0 Response to " जे डी विमेंस कॉलेज पटना के परिसर में राज्यस्तरीय न्यू इंडिया @75 कैंपेन का उद्घाटन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article