
नालंदा कॉलेज में तीन दिनों से चल रहे टीकाकरण शिविर सम्पन्न का हुआ समापन
नालंदा कॉलेज में टीकाकरण सम्पन्न:
रिपोर्टर :मो० नासिर हुसैन
नालंदा:- नालंदा कॉलेज में तीन दिनों से चल रहे टीकाकरण शिविर सम्पन्न हो गया। शनिवार को तीसरे और आख़िरी दिन कॉलेज में 160 लोगों ने कोविशिल्ड का टीका लगवाया। तीन दिनों में कॉलेज में रिकार्ड 500 लोगों को टीका दिया गया। टीकाकरण अभियान की सफलता पर प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने ख़ुशी जताते हुए कहा की हमारा संस्थान लोगों को बेहतर सुविधा देने का हरसंभव प्रयास किया और इसलिए ही लोगों ने कॉलेज में आकर टीका लगावाने को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा की आगे भी दूसरे चरण में इस तरह की विशेष शिविर जिला प्रशासन के परामर्श से लगाया जाएगा। सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ बिनित लाल ने जिला प्रशासन, नर्स और वौलेंटियर्स को धन्यवाद देते हुए कहा की इनकी तीन दिनों की मेहनत ने इस अभियान को सफल बनाया है।उन्होंने कहा की लोगों ने टीकाकरण के बाद कॉलेज की सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया क्यूँकि बैठने की व्यवस्था से लेकर, शारीरिक दूरी का अनुपालन, टीके लगने में न्यूनतम समय का लगना, पौधे और गुलाब का फूल भेंट करना हो चाहे प्रतीक्षा के समय पढ़ने का इंतेजाम करना हो कॉलेज प्रशासन ने लोगों की हर सुविधा का ध्यान रखा। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन ने प्राचार्य और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा की महाविद्यालय अपनी सामाजिक ज़िम्मेवारीयों को पूरा कर खुश है।
आख़िरी दिन कॉलेज ने सभी टीके लेने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर उनको धन्यवाद दिया साथ ही प्राचार्य ने तीनों दिन टीकाकरण में सबसे प्रमुख भूमिका निभाने वाली नर्स स्वाति कुमारी को सम्मानित किया एवं शुभकामनाएँ दीं। कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को प्रतीक्षा कर रहे लोगों को पढ़ने के लिए अख़बार, पत्रिका और किताब देकर एक उदाहरण पेश किया। प्राचार्य ने टीकाकरण में लगे शिक्षकों डॉ उपेन मंडल, डॉ श्रवण कुमार सहित छात्रों में प्रिंस पटेल, चन्द्रमणि पटेल, अमित कुमार, आदित्य रंजन, रोहित पटेल, प्रिंस सक्सेना, निधी कुमारी का धन्यवाद दिया।
0 Response to "नालंदा कॉलेज में तीन दिनों से चल रहे टीकाकरण शिविर सम्पन्न का हुआ समापन "
एक टिप्पणी भेजें