
सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज़,द्वारा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजन किया गया
गुरुवार, 8 जुलाई 2021
Comment
सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज़,पटना द्वारा यह आयोजन किया गया । कोविड-19,जागरूक अभियान के तहत हजभवन पटना के पास रहने वाले बेघर लोग जीवन यापन करने वाले बेघर लोगों के लिए निशुल्क कैंप लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से वैक्सीन करवाया गया, लगातार हमारी टीम जागरूक करने में लगी हुई थी, साथ ही साथ काउंसलिंग की प्रक्रिया भी चल रही थी ताकि हमारे बेघर लोगों को किसी भी तरह की परेशानी या चिंता न हो,
इस संक्रमित महामारी के कारण प्रभावित न हो सके और स्वस्थ्य रहे,बिना संकोच किये वैक्सीन कराये। आज कैम्प में एंटीजन टेस्ट, RTPR Test,कविशिल्ड वैक्सीनेशन कराया गया। कुछ लोगो के मन में डर भी था,की कहीं उन्हें कुछ होगा तो नही,बुखार या थकान होगा तो क्या करेंगे इसके लिए उन्हें दवा की भी सलाह दी, लगातार काउंसलिंग की गई ताकि वैक्सीन कराने के बाद उनके मन मे किसी भी तरह का डर न हो और शारीरिक रूप के साथ - साथ मानसिक रूप से परेशान या तनाव में न हो ।
0 Response to "सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज़,द्वारा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें