-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जन अभियान, बिहार की ओर से पटना के बुद्ध स्मृति पार्क पर जानलेवा महंगाई के खिलाफ एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया ।

क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जन अभियान, बिहार की ओर से पटना के बुद्ध स्मृति पार्क पर जानलेवा महंगाई के खिलाफ एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया ।

 

  नौ जनवादी - क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जन अभियान, बिहार की ओर से पटना के बुद्ध स्मृति पार्क पर जानलेवा महंगाई के खिलाफ एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया । सभा को मूल रूप से सीसीआई के सतीश, जसवा के मणिलाल, एमसीपीआई (यू) के विजय चौधरी, जप्रसंमं के रंजीत, जलोम के पुकार, सर्वहारा जनमोर्चा के अजय सिन्हा, सीपीआई (एमएल) के नन्दकिशोर सिंह दिशा छात्र संगठन के आकाश, शोसद के अखिलेश प्रसाद, किसान नेता सच्चिदानन्द, नाअरमं की नीरा यादव ने संबोधित किया । सभा के दौरान काफी संख्या में लोग महंगाई के खिलाफ विभिन्न तरह के नारे लिखे तख्तियों के साथ नारेबाजी भी कर रहे थे। सभा का संचालन संयोजक संजय श्याम ने किया ।









       पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल व अन्य पदार्थों की कीमतों में 40 फीसदी की कटौती, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विस्तार, दवाओं की कीमतों में कटौती जैसी प्रमुख मांगों के साथ वक्ताओ ने कहा कि महामारी के बीच आज बेतहाशा दाम वृद्धि ने आम जनता के जीवन को नरक बना दिया है । पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ रहे हैं जिसका प्रभाव यातायात से लेकर माल - दुलाई तक पर पड़ता है और इसका व्यापक असर दूसरी वस्तुओं के दामों पर भी पड़ता है । सच तो यह है कि जनता के इस्तेमाल लायक हर वस्तु का दाम बढता ही जा रहा है चाहे वह खाद्य तेल हो या साबुन या यातायात भाड़ा या रसोई गैस । दवाई को भी नहीं बख्शा गया है । एक तरफ महामारी में बेरोजगारी, वेतन कटौती, धंधो - व्यवसायों की बंदी ने आम जनता की कमर ही तोड डाली थी कि सरकार ने बेहिसाब दामों में वृद्धि कर जले पर नमक छिड़क दिया है ।

      वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि एक दूसरी तस्वीर भी है कि एक तरफ पेट्रोल का दाम सौ रु से पार हो गया है तो हवाई जहाज में इस्तेमाल होनेवाले तेल की कीमत 61 रु प्रति लीटर है । हर सरकारी निकाय को बिक्री कर लगाकर सरकार निजी क्षेत्र के पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है। हमें बडी पूंजी और सरकार के नापाक इरादों को समझना पडेगा जिसके तहत उसने आपदा को अवसर में बदलते हुए तमाम तरह के जनविरोधी कानूनों को पारित कर दिया है चाहे वह श्रम कानून हो, पर्यावरण संबंधी कानून हो या कोई अन्य । बढ़ती महंगाई को भी इसी परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए । इसलिए जन अभियान, बिहार आह्वान करता है कि इसके खिलाफ पुरजोर प्रतिरोध खडा किया जाए जो इस फासीवादी सरकार के नापाक मंसूबों को निरस्त करे ।

0 Response to "क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जन अभियान, बिहार की ओर से पटना के बुद्ध स्मृति पार्क पर जानलेवा महंगाई के खिलाफ एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया । "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article