-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

आज चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर डॉ एनपी प्रियदर्शी ने किया प्रेस वार्ता संवोधित

आज चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर डॉ एनपी प्रियदर्शी ने किया प्रेस वार्ता संवोधित

 

आज चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ एनपी प्रियदर्शी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, जैसा की विदित है कि दूसरी लहर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किस तरह अव्यवस्थित हो गई थी, और मौत का तांडव हर चौक चौराहे पर दिखाई पढ़ रहा था। यद्यपि यही स्थिति हर अस्पताल की भी थी ,जिसके कारण हमारी अक्षमता और को व्यवस्था भी थी। इस विषम परिस्थिति में भी सभी चिकित्सक अपना बेहतर देने को हमेशा तत्पर थे, परंतु कोरोना की भयावहता भी इतना विकराल थी कि जिसे संभालने में वक्त लग गया तब तक बहुत जानों की  क्षति हो चुकी थी।









 हम तमाम जनता से एवं बिहार वासियों से अपील करते हैं कि यथाशीघ्र सभी टीकाकरण कराऐं और जिन्हें डायबिटीज, ब्लड शुगर, अस्थमा, चेस्ट इनफेक्शन जैसी समस्याएं हैं वह अपना दवा निरंतर लेते रहें और अपने चिकित्सकों के देखरेख में रहे। इस कार्य के लिए आधुनिक तकनीकी जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मैसेजेस आदि का सहारा लेकर अपना स्वास्थ्य सही रखें ।स्वदेशी चिकित्सा पद्धति का भी सहारा ले। योग और प्राणायाम निरंतर करते रहें तथा जैसे ही कुछ विपरीत लक्षण दिखाई पड़े यथाशीघ्र चिकित्सक से परामर्श करें। अन्यथा भागदौड़ न करें।

 चिकित्सक दिवस पर तमाम बिहार वासियों को हमारी तरफ से स्वस्थ रहने की शुभकामनाए

0 Response to "आज चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर डॉ एनपी प्रियदर्शी ने किया प्रेस वार्ता संवोधित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article