
मिशन अन्नदान द्वारा आज पटना सिटी में गरीबों के बीच राहत सामग्री बांटी गई
शनिवार, 5 जून 2021
2 Comments
आज भारतीय पंचायती राज पार्टी (लो) के द्वारा विगत 1 माह से पटना में चलाए जा रहे मिशन अन्न दान कार्यक्रम का समापन पटना सिटी के बरकत खान के अखाड़ा नून का चौराहा पर जरूरतमंदों के बीच राशन तथा साबुन वितरण के साथ हुआ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता राजीव कुमार रंजन जी की तरफ से उनका माताजी स्वर्गीय प्रमिला देवी जी के पुण्यतिथि पर
आज का राशन वितरण किया गया कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार चौधरी प्रदेश संयोजक अरुण कुमार चौरसिया समाजसेवी अभिषेक कुमार कौशल मोहन रोशन श्री चौधरी ने मिशन अन्न दान के लगातार एक माह तक सफल संचालन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन जी राष्ट्रीय युवा संयोजक दिनेश कुमार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं संयोजक अरुण कुमार चौरसिया जी कोषाध्यक्ष दिवाकर कुमार विपिन कुमार सिन्हा अभिषेक कुमार रोशन कुमार को रात मोहन जी का सफल संचालन के लिए आभार तथा धन्यवाद किया साथ उन्होंने SR.newsएसआर मीडिया शौर्य भारत न्यूज को भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया|
बहुत सराहनीय
जवाब देंहटाएंभगवान सदैव आप पर कृपा बनाएं रखें
की आप और मजबूती और विशालता से इस पुण्य कर्म को निरंतर करते रहें
❤️
बहुत सराहनीय
जवाब देंहटाएंभगवान सदैव आप पर कृपा बनाएं रखें
की आप और मजबूती और विशालता से इस पुण्य कर्म को निरंतर करते रहें
❤️