मुराद वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा आज आलमगंज घेरा स्तिथ सक्का टोली मोड़ के पास आजाद नर्सिंग होम की शुरुआत की गई
शुक्रवार, 25 जून 2021
Comment
पटनासिटी, मुराद वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा आज आलमगंज घेरा स्तिथ सक्का टोली मोड़ के पास आजाद नर्सिंग होम का की शुरुआत की गई।इस नर्सिंग होम का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आरिफ अब्दुल्ला और डॉ फारुख उस्मानी ने किया।इस मौके पर आर्गनाइजेशन के अध्य्क्ष गजाला खान ने कहा कि की कोविड की जंग जितने के लिये आयो मिलकर नई पारी की शुरुआत करते है।इस क्लिनिक में कोविड का ईलाज से लेकर वैक्सिनेशन का काम चलेगा।
साथ ही जरूरतमन्दों को निशुल्क दवा भी दिया जायेगा।वही आर्गेनाइजेशन के सचिव पूर्व निगम पार्षद गुलफिसा जबी उर्फ सुगगन ने बताया कि इस कोविड मे हम सभी ने अपनो को खोया है इसलिय हमसभी के सार्थक प्रयास से कोविड हारेगा।इस नर्सिंग होम का मकसद पैसा कमाना नही बल्कि सेवा करना है इसलिय किसी भी प्रकार की बीमारी हो आप सीधे इस नर्सिंग होम में आकर अपना ईलाज निशुल्क करा सकते है।




0 Response to "मुराद वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा आज आलमगंज घेरा स्तिथ सक्का टोली मोड़ के पास आजाद नर्सिंग होम की शुरुआत की गई"
एक टिप्पणी भेजें