वार्ड संख्या-51 में वार्ड पार्षद विनोद कुमार के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्थान-बी०एन०आर० ट्रेनिंग कॉलेज (स्कूल) में किया गया
आज दिनांक-22/06/2021 को समय-सुबह 9:30 बजे से वार्ड संख्या-51 में वार्ड पार्षद विनोद कुमार के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्थान-बी०एन०आर० ट्रेनिंग कॉलेज (स्कूल) में किया गया। टीका एक्सप्रेस वैन राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सरकार के द्वारा आया जिसमे 18+ उम्र वाले 198 लोगों को कोविशिल्ड और 45+ उम्र वाले 80 लोगो को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लगाने के लिए जिनका उम्र-18 प्लस और 45 प्लस है उनका ऑन-स्पॉट पंजीकरण करके कोविशिल्ड और को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण का प्रयास आगे भी जारी रहेगा
आप सभी जनतागण से वार्ड51 पार्षद विनोद कुमार अपील करते हैं कि कोरोना का टीका अवश्य लगाये और सुरक्षित रहे, और वार्ड 51 पार्षद विनोद कुमार ने यह भी अपील की कि दो गज की दूरी एवं मास्क अवश्य लगाये और कुछ समय के अंतराल पर साबुन से हाथ धोये या सेनिटाइज करे।







0 Response to "वार्ड संख्या-51 में वार्ड पार्षद विनोद कुमार के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्थान-बी०एन०आर० ट्रेनिंग कॉलेज (स्कूल) में किया गया"
एक टिप्पणी भेजें