-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

शिक्षा मंत्री का एलान सभी शिक्षाकर्मियों के वेतन का भुगतान दो हफ्तों के अंदर हो जाएगा

शिक्षा मंत्री का एलान सभी शिक्षाकर्मियों के वेतन का भुगतान दो हफ्तों के अंदर हो जाएगा

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के सभी शिक्षाकर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान दो सप्ताह के अंदर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सही है कि पिछले दो-तीन महीने से वेतन भुगतान के लंबित रहने के कारण शिक्षाकर्मियों की बदहाली है। सरकार उनके कठिनाईयों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील है। इसके मद्देनजर प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों के अलावा, विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान की राशि का स्वीकृत्यादेश निर्गत किया जा चुका है।


मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सभी अवगत हैं कि कोरोना महामारी के कारण के कारण लगातार बंदी एवं लॉकडाउन की स्थिति में सभी विभागों के कर्मीगण परेशान हैं।
 अधिकतर विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारगण कोरोना के शिकार हुए हैं एवं कई की मृत्यु भी हुई है। ऐसी परिस्थिति में भी शिक्षा विभाग की पहल से वेतनादि के भुगतान हेतु वित्त विभाग की सहमति प्राप्त कर प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं त्वरित गति से पूरी की जा रही है।


केंद्र से नहीं मिली राशि तो राज्य निधि से हो रही विमुक्त

शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि समग्र शिक्षा की राशि केंद्र सरकार से फिलहाल प्राप्त नहीं होने के बावजूद उक्त श्रेणी के शिक्षकों के लिए राज्य की निधि से ही राशि विमुक्त की जा रही है। अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं मदरसों में भुगतान ईद-उल-फितर से पहले वेतन भुगतान करने का प्रयास है। इसी प्रकार विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ संस्कृत शिक्षण संस्थानों के वेतन एवं पेंशन की राशि भी आवंटित की गई है। अतएव सरकार शिक्षाकर्मियों के बकाए वेतन एवं पेंशन भुगतान के लिए सजग है। 

0 Response to "शिक्षा मंत्री का एलान सभी शिक्षाकर्मियों के वेतन का भुगतान दो हफ्तों के अंदर हो जाएगा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article