
कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों ने की बिहार सरकार से मांग
पटना सिटी दिनांक 23 मई 2021 ।
वैश्विक महामारी करोना के कारण लॉकडाउन से तबाह और परेशान शिक्षकों ने आज अपनी दुखड़ा और मजबूरी को सरकार के सामने रखने हेतु अपनी मांगों के समर्थन में " पार्षद संघर्ष मोर्चा " पटना सिटी , के बैनर तले, मौन प्रदर्शन करते हुए सरकार से निजी स्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार द्वारा विशेष ध्यान देते हुए लॉकडाउन अवधि में कम से कम ₹20,000 - 20,000 रुपया का सहयोग अभिलंब दिया जाय , एवं सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की है ।
" जो करे बच्चों का भविष्य का निर्माण ! फिर भी सरकार न लें संज्ञान !!
" निजी स्कूल और शिक्षकों को बचाना है !
मेरा भी परिवार मुझे भी लगती भूख!
निजी शिक्षकों का बिक रहा सम्मान !
2020 लॉकडाउन में शिक्षकों ने पत्नी का मंगलसूत्र बेचा ! 2021लॉकडाउन में सड़क पर शिक्षकों का बिक रहा सम्मान !!
शिक्षक भूखा रहकर भी किसी से मांगे नहीं !भूखा मर भी जाए तो सरकार झांके नहीं !!निजी स्कूल एवं शिक्षकों की बंद हो गई आय ! परिवार संग सामुदायिक रसोई कैसे जाय !!इत्यादि स्लोगन लिखे तख्ती लेकर मौन प्रदर्शन कर रहे निजी स्कूल के शिक्षकों में नीरज कुमार श्रीवास्तव , धनंजय कुमार तिवारी , श्रीमती अंजू मिश्रा , श्रीमती नेहा मिश्रा , एस ० के० अली , बृजकिशोर सिंह ,मनोज शर्मा के साथ-साथ वार्ड नंबर 60 की पार्षद श्रीमती शोभा देवी , पूर्व पार्षद बलराम चौधरी , वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद जावेद , समाजसेवी रजनीश कुमार राय , देवरत्न प्रसाद , एजाजुद्दीन सानू , शारीफ अहमद रंगरेज , अमन अग्रवाल , भूषण माली , विक्की अवस्थी , दीना ठाकुर , रमेश कुमार , शशि कुमार , इत्यादि दर्जनों लोग शामिल थे।
0 Response to "कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों ने की बिहार सरकार से मांग"
एक टिप्पणी भेजें