
आरा सदर अस्पताल के बाहर बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को गेट पर ही रोका
रविवार, 2 मई 2021
Comment
आरा: आरा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आरा के सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया है। पप्पू यादव के पहुंचने के पहले ही अस्पताल के मुख्य द्वार पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और उनको वहीं पर रोक दिया है पप्पू यादव के साथ उनके कई कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए हैं। और सदर अस्पताल में मरीजों का हाल जानने के लिए अंदर जाने की जिद पर पूर्व सांसद अड़े हुए हैं उनका कहना है कि कोरोना के इस महामारी में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है और आरा में मरीजों का हाल जाने में पहुंचे हैं और उनसे मिलकर उनका वे दुख दर्द सुनना चाहते हैं लेकिन कोविड-19 प्रोटो कॉल का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें अस्पताल के बाहर रोक दिया है वहीं सदर अस्पताल के अंदर मौजूद मीडिया कर्मियों को भी पुलिस ने बाहर कर दिया है जिला प्रशासन ने अपनी दलील देते हुए कहा है कि अस्पताल के अंदर केवल मरीज के परिजन और मरीज की जा सकते हैं।
0 Response to "आरा सदर अस्पताल के बाहर बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को गेट पर ही रोका"
एक टिप्पणी भेजें