-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बिहार में पिछले 10 दिनों में हुई रिकवरी रेट 80 फ़ीसदी ,रविवार को मिले 11,000 से ज्यादा संक्रमित

बिहार में पिछले 10 दिनों में हुई रिकवरी रेट 80 फ़ीसदी ,रविवार को मिले 11,000 से ज्यादा संक्रमित

 

बिहार में अब लोगों की मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। प्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बीते 30 अप्रैल को जहां रिकवरी रेट 77 प्रतिशत थी। वहीं 9 मई को रिकवरी रेट 80 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे यानी कि रविवार को कोरोना के 11 हजार 259 नए मामले आए हैं, जबकि 13 हजार 364 लोग स्वस्थ हुए। रविवार को 24 घंटे में 1 लाख 09 हजार 190 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें से 11 हजार 259 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


इन नए कोरोना संक्रमितों के चलते प्रदेश में अब तक कुल 5 लाख 91 हजार 476 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं राज्य में अब तक 4 लाख 77 हजार 389 लोग ठीक हुए हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 67 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके चलते बिहार में अब तक 3382 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या राज्य में 1 लाख 10 हजार 804 हो गई है।


आगे बढ़ रहा है रिकवरी का रेट


प्रदेश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 30 अप्रैल को 77 %, 01 मई को 77.1 %, 02 मई को 77.3%, 03 मई को 78.2%, 04 मई को 78.3%, 05 मई को 78.4 %, 06 मई को 78.6 %, 07 मई को 79.1 %, 08 मई को 79.9 % और 09 मई को 80.7 फीसदी रिकवरी रेट रही।


24 घंटे में बिहार में 11259, पटना में 1646 मामले


प्रदेश में कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है इसके बाद अब मामलों में कमी आ रही है। रविवार को 24 घंटे में राज्य में कुल 11259 नए मामले आए हैं। जबकि राजधानी पटना में 1646 नए मामले हैं। यह राहत की खबर है कि मामलों में तेजी से कमी आ रही है। रविवार को अररिया में 213, अरवल में 124, औरंगाबाद में 592, बांका में 130, बेगूसराय में 265, भोजपुर में 103, बक्सर में 45, दरभंगा में 121, पूर्वी चंपारण में 451, गया में 403, गोपालगंज में 365, जमुई में 219, जहानाबाद में 70, कैमूर में 14 और कटिहार में 228 नए कोरोना संक्रमित मिले।

इसके अलावा खगड़िया में 267, किशनगंज में 106, लखीसराय में 83, मधेपुरा में 259, मधुबनी में 339, मुंगेर में 299, मुजफ्फरपुर में 348, नालंदा में 237, नवादा में 127, पटना में 1646, पूर्णिया में 372, रोहतास में 191, सहरसा में 297, समस्तीपुर में 574, सारण में 368, शेखपुरा में 204, शिवहर में 90, सीतामढ़ी में 110, सीवान में 319, सुपौल में 318, वैशाली में 323 और पश्चिमी चंपारण में 303 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं बिहार में 24 घंटे में बाहर से आए 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 64 लोगों की जांच RTPCR से कराई गई है और जांच में पाया गया वह संक्रमित हैं। इसमें कई होम आइसोलेशन में हैं और कई सेंटर पर भर्ती हैं। 


0 Response to "बिहार में पिछले 10 दिनों में हुई रिकवरी रेट 80 फ़ीसदी ,रविवार को मिले 11,000 से ज्यादा संक्रमित "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article