-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज में नेत्र जांच शिविर

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज में नेत्र जांच शिविर

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज में मंगलवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। प्रभु आहार सेवा और आधार फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से पटना के आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ कालोनी स्थित पटना विजन लाउंज में यह शिविर लगायी गयी। इसमें 20 से अधिक लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने बताया कि शिविर में आए लोगों का विजन, रिफ्रैक्शन, स्लिट लैंप चेकअप के अलावा आर्टिफिशल इंटेलिजंस आधारित फंडस ऑन फोन (एफओपी)के जरिए आंखों की जांच की गयी। पटना विजन लाउंज की सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट मेयंका ने बताया कि एफओपी के जरिए आखों में ग्लूकोमा, रेटिना की समस्या आदि का पता लगाया जाता है। नेत्र जांच के बाद कई लोगों ने रियायती दरों पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के लैब में तैयार चश्मे भी लिए। प्रभु आहार के राकेश कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के समय से जारी सेवा अभियान के तहत संस्था से जुड़े लोगों की नेत्र जांच की गयी। आधार फाउंडेशन के एमपी जैन ने बताया कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज में भविष्य में ऐसे कई और नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे। इस मौके पर डाॅ धनंजय, डाॅ गीता जैन, सुबोध जैन, अमित राज अकेला, पिंटू कुमार, विद्यादेव प्रसाद, स्वर्णलता, पुष्पा जैन, तनूजा, आदित्य राज, अदिति राज, रूबी सिन्हा आदि मौजूद थे।

0 Response to "अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज में नेत्र जांच शिविर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article