पटना साहिब लोकसभा के अन्तर्गत विभिन्न मुहल्लों में चलाया जा रहा है नया मतदाता जोड़ो अभियान
पटना साहिब लोकसभा के अन्तर्गत विभिन्न मुहल्लों में चलाया जा रहा है नया मतदाता जोड़ो अभियान
भारत जोड़ो अभियान के तहत पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जन सम्पर्क कर मतदाताओं को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत भारत जोड़ो अभियान से जुड़े वॉलंटियर ऐसे नागरिकों को चिन्हित कर रहे हैं जिनकी आयु 18 साल से उपर है लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नही है । इस अभियान के तहत आज पटना सिटी के बनवारी टोला, सदरगली, लोदी कटरा, कंघैया टोला , तीन राहे की मस्जिद , लाला टोली आदि मुहल्लो में लोगों से जनसंपर्क किया गया । जिनका मतदाता सूची में नाम नही है , उनका ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन कराया गया । विभिन्न मोहल्लों में छोटी छोटी बैठकों के माध्यम से लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में
इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील भी की गई है
इस अभियान का नेतृत्व भारत जोड़ो अभियान पटना साहिब लोकसभा समन्वयक एडवोकेट इबरार रज़ा ने किया । इसमें वॉलंटियर मो.आमिर , काशिफ अली , रोहित पुष्प, मो. अरशद , मो. ताज उद्दीन , हरिओम यादव, तुलसी पासवान, पिंकी देवी, सीमा खातून, रवि प्रजापती , मो. नसीम, मो. मुन्ना आदि शामिल थे ।
0 Response to "पटना साहिब लोकसभा के अन्तर्गत विभिन्न मुहल्लों में चलाया जा रहा है नया मतदाता जोड़ो अभियान "
एक टिप्पणी भेजें