-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

 श्री श्याम नवयुवक मंडल पटना सिटी द्वारा कल 9 मार्च से 11 मार्च तक तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के 50 वर्ष पूरे होने पर श्री श्याम महोत्सव 2024 को स्वर्ण जयंती समारोह सनातन धर्म सभा भवन में मनाने जा रही

श्री श्याम नवयुवक मंडल पटना सिटी द्वारा कल 9 मार्च से 11 मार्च तक तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के 50 वर्ष पूरे होने पर श्री श्याम महोत्सव 2024 को स्वर्ण जयंती समारोह सनातन धर्म सभा भवन में मनाने जा रही


  श्री श्याम नवयुवक मंडल पटना सिटी द्वारा कल 9 मार्च से 11 मार्च तक तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के 50 वर्ष पूरे होने पर श्री श्याम महोत्सव 2024 को स्वर्ण जयंती समारोह सनातन धर्म सभा भवन में मनाने जा रही है मंडल के सचिव सह संयोजक सुरेश चौधरी ने बताया कि इस स्वर्ण जयंती समारोह के प्रथम दिन 9 मार्च को खाटू वाले श्री श्याम प्रभु की भव्य अलौकिक शृंगार 51 घंटे की अखंड ज्योति के साथ 251 महिलाओं द्वारा एक परिवेश वेशभूषा में कोलकाता के संदीप सुल्तानिया के नेतृत्व में सामूहिक अखंड ज्योति पाठ के साथ श्री श्याम प्रभु की जीवन गाथा पर आधारित नृत्य नाटिका के द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी 10 मार्च को भक्तों द्वारा अपने घर से बनाए महाभोग का प्रसाद लगाएंगे उसके पश्चात अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक जयशंकर चौधरी कोलकाता लव अग्रवाल कोलकाता स्वाति अग्रवाल सिलीगुड़ी द्वारा भजनों की रसगंगा बहाई जाएगी 11 मार्च को श्री श्याम प्रभु का विशाल निशान शोभायात्रा आयोजन स्थल सनातन धर्म सभा भवन से निकलकर नगर भ्रमण कर राजा राम लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में अर्पित किया जाएगा इसके पश्चात 13 मार्च को 101 निशान लेकर श्री श्याम भक्त खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे महोत्सव को सफल बनाने के लिए नारायण प्रकाश साह नारायण मोदी विकास चूड़ीवाल सुभाष झुनझुनवाला राजू सुल्तानिया सोनू लोयलका संजीव देवड़ा लकी मोदी सक्रिय है

0 Response to " श्री श्याम नवयुवक मंडल पटना सिटी द्वारा कल 9 मार्च से 11 मार्च तक तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के 50 वर्ष पूरे होने पर श्री श्याम महोत्सव 2024 को स्वर्ण जयंती समारोह सनातन धर्म सभा भवन में मनाने जा रही "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article