सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 05-03-2024 को प्रखंड विकास कार्यालय, खैरा आकांक्षी प्रखंड, जमुई के सभागार मे एक दिवसीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार (आईपीआर) के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 05-03-2024 को प्रखंड विकास कार्यालय, खैरा आकांक्षी प्रखंड, जमुई के सभागार मे एक दिवसीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार (आईपीआर) के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम , एमएसएमई मंत्रालय ,भारत सरकार के एमएसएमई चैंपियन्स योजना के एमएसएमई इन्नोवेटिव योजना के आईपीआर कॉम्पोनेंट के अंतर्गत, इस कार्यालय के संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख महोदय श्री सी॰एस॰एस॰ राव, आई.ई.डी.एस. के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे आयोजित की गई ,जिसका उद्देश्य , उद्यमियों /भावी उद्यमियों के बीच राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के नवप्रवर्तन, डिज़ाइन (प्रारूप), प्रक्रिया और व्यावसायिक रणनीतियों को सुरक्षित रखने के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के बारे में सजगता बढ़ाना , देश के विभिन्न औद्योगिक क्लस्टर में लागू करना एवं आईपीआर योजना में उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था । “बौद्धिक सम्पदा अधिकार (आईपीआर)” के विभिन्न टूल्स जैसे ट्रेड मार्क, कॉपी-राइट, डिजाइन रजिस्ट्रेशन, पेटेंट इत्यादि का इस्तेमाल करके एमएसएमई क्षेत्र के उध्यमिओ को प्रोध्योगिकी उन्नयन और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही अपने प्रॉडक्ट की रचनात्मकता को भी सुरक्षित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सम्राट एम. झा, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक ग्रेड -I, एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री शिवनंदन सिंह , खैरा,जमुई , चंदन कुमार चक्रवर्ती, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खैरा ब्लॉक ,जमुई, श्री मितेश कुमार शांडिल्य, महाप्रबंधक प्रभारी ,जिला उद्योग केंद्र ,जमुई, श्री मनीष कुमार , आईपीआर अटोरनी व विशेषज्ञ,पटना , श्री संजय कुमार, प्रबंधक, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जमुई एवं अन्य अतिथिगण इत्यादि मौजूद रहे | इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के श्री सम्राट एम. झा, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक ग्रेड -I, एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने किया | कार्यक्रम का उदघाटन आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सम्राट एम. झा, आई.ई.डी.एस. , सहायक निदेशक ग्रेड -I, एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने अपने स्वागत भाषण मे सभी अधिकारियों,अतिथियों ,उधमियों तथा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत पौधा गमला भेंट कर किया एवं कार्यक्रम उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये उन्होने उद्यमियों /भावी उद्यमियों के बीच राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के नवप्रवर्तन, डिज़ाइन (प्रारूप), प्रक्रिया और व्यावसायिक रणनीतियों को सुरक्षित रखने के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकारों, प्रक्रियाओ, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी । कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन में श्री झा ने सभी प्रतिभागियों को सुभकमनाएं दी एवं सभी को उद्यमिता को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये। कार्यक्रम को आए हुए सभी अतिथियों ने संबोधीत किया एवं प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु उत्शाहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दिया I कार्यक्रम में कुल 73 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का लाभ उठाया I
कार्यक्रम तकनीकि सत्र में, श्री मनीष कुमार , आईपीआर अटोरनी व विशेषज्ञ,पटना ने आईपीआर का एमएसएमई के ऊपर प्रभाव एवं आईपीआर के लाभ हेतु आवेदन प्रकिया विषय पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया I श्री सम्राट एम. झा,आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक ग्रेड -I , ने एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के योजनाओं का प्रेजेंटेशन उधमियों को दिया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एम एस एम ई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओ जैसे एमएसएमई इन्नोवेटिव योजना , उधम पंजीकरण,चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन,एमएसई –सीडीपी, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओ के बारे मे जानकारी दी।कार्यक्रम का विधिवत समापन ,धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया I
0 Response to "सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 05-03-2024 को प्रखंड विकास कार्यालय, खैरा आकांक्षी प्रखंड, जमुई के सभागार मे एक दिवसीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार (आईपीआर) के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें