-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

 डीएम ने की डीआरसीसी की योजनाओं की समीक्षा

डीएम ने की डीआरसीसी की योजनाओं की समीक्षा

 


डीएम ने की डीआरसीसी की योजनाओं की समीक्षा

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों को सजग एवं तत्पर रहने का डीएम ने दिया निदेश

-----------------------------------

पटना, सोमवार, दिनांक 05 फ़रवरी, 2024ः जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उन्होंने ’’विकसित बिहार के सात निश्चय’’ अंतर्गत ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के तहत डीआरसीसी से संचालित तीनों योजनाओं-बिहार स्टूडेण्ड क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया एवं आवश्यक निदेश दिया। 

बिहार स्टूडेण्ड क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5,069 के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों की संख्या 5,644 है जो वार्षिक लक्ष्य का 111 प्रतिशत एवं मासिक लक्ष्य का 133 प्रतिशत है। वर्ष 2016 से अद्यतन प्राप्त आवेदनों में से सत्यापनोपरान्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ((योजना एवं लेखा, शिक्षा) द्वारा 23,611 आवेदन को स्वीकृत कर वितरण हेतु बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम/बैंक को प्रेषित किया गया था जिसमें से बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम/बैंक द्वारा 21,939 छा़त्र-छात्राओं को राशि उपलब्ध करा दी गई है तथा 1,119 का वितरण निगम के स्तर पर प्रक्रियाधीन है। 553 अवेदनों की स्वीकृति की प्रक्रिया निगम के स्तर पर प्रक्रियाधीन है। डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, डीआरसीसी श्री विदुर भारती को निदेशित किया गया कि डीआरसीसी में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) तथा वित्त निगम से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित कराएँ ताकि छात्र-छात्राओं को तुरत इसका लाभ मिल सके। 

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन की अच्छी स्थिति पायी गई। इसके अंतर्गत 29,122 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं तथा बैंक को भुगतान के लिए 28,636 आवेदन भेजे गये है जिसमें 28,362 लाभार्थियों के खाते में 42 करोड़ 14 लाख एवं 50 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गई है। शेष प्रक्रियाधीन है। डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को इसे शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया। 

कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 1,01,176 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसमें अभी तक ़67,139 व्यक्तियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। शेष लोगों का प्रशिक्षण जारी है। डीएम श्री शीर्षत कपिल अशोक ने जिला योजना पदाधिकारी को इसका लगातार अनुश्रवण करने का निदेश दिया ताकि सभी लोगों को ससमय प्रशिक्षण मिल सके।

डीएम ने पदाधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रतिबद्धता एवं तत्परता प्रदर्शित करने का निदेश दिया है। 

इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य भी उपस्थित थे।

0 Response to " डीएम ने की डीआरसीसी की योजनाओं की समीक्षा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article