-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

CPSE Level Vender Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

CPSE Level Vender Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

 भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा Power Grid Corporation of I. ndia Ltd. पूर्वी क्षेत्र-1, मुख्यालय, पटना के संयुक्त रूप से Power Grid Corporation of India Ltd. पूर्वी क्षेत्र-1, मुख्यलाय, पटना के सभागार में दिनांक 27.12.2023 से 28.12.2023 तक बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से CPSE Level Vender Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य MSME मंत्रालय द्वारा MSME इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, पब्लिक प्रॉक्यूरमेंट पॉलिसी 2012 के बारे मे जागरूकता, विभिन्न सीपीएसई / केंद्र सरकार के कार्यालयों के वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे मे जागरूकता, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना है। 

 प्रथम दिवस में कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 27.12.2023 को पूर्वाह्न 11:30 बजे Power Grid Corporation of India Ltd. पूर्वी क्षेत्र-1, मुख्यलाय, पटना के सभागार में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री श्री एम क्यू हुदा, मुख्य महाप्रबंधक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय, पटना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आर के गजरेसेन, मुख्य महाप्रबंधक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, श्री राजेश वाधवा मुख्य महाप्रबंधक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफायनरी, एनटीपीसी, बाढ़ एवं पूर्व रेल्वे के जमालपुर कार्यशाला के वरिष्ठ अधिकारिगण, अन्य संबन्धित राज्य सरकार, केंद्र सरकार, बैंक, उद्योग संघो इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रही I कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक श्री प्रदीप कुमार, आई०ई०डी०एस० द्वारा की गई I


 कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप मे श्री सुमन कुमार, महासचिव, लघु उद्योग भारती, पटना, श्री केपीएस केसरी अध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ, पटना, श्रीमति साधना झा, कोषाध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ , पटना एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम में सम्मलित कार्यक्रम में सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।


 कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री एम क्यू हुदा, मुख्य महाप्रबंधक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने बिहार राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई –विकास कार्यालय, पटना के निदेशक श्री प्रदीप कुमार को बधाई एवं सुभकामनाएं ज्ञापित किये।


 कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यालय के निदेशक श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि एमएसएमई के विपणन के आवश्यकता को देखते हुई पीएमएस योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनके विनिर्मित अथवा प्रदान की गई सेवा के मार्केटिंग हेतु एक मौका देगा जिसमे स्टॉल चार्जेस के व्यय को विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस योजना के अन्य कंपोनेंट्स के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयोजित तीन सफल औद्योगिक एक्सपो के सितंबर, दिसंबर 2022 व फ़रवरी 2023 के बारे में बताया। 


 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के पश्चात, सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा, इस अवसर पर लगाए गए औद्योगिक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया, जिसमे केंद्र सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा भाग लिया गया एवं उनके द्वारा जरूरी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया।


 कार्यक्रम के प्रथम दिवस में पावरग्रिड, पटना, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड , बरौनी, पूर्व रेलवे के जमालपुर कार्यशाला, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम , एनटीपीसी, बाढ़ के वेंडर पंजीकरण प्रक्रिया एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई हेतु किए जा रहे प्रयासों, GeM Portal, Public Procurement Policy इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में 130 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया।


 कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन, संचालन एवं पीएमएस योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण कार्यालय के सहायक निदेशक ग्रेड-I, श्री संजीव कुमार वर्मा आई०ई०डी०एस० द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक श्री गोपाल कुमार सिन्हा, आई०ई०डी०एस० द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का आयोजन दिनांक 28.12.2023 को Power Grid Corporation of India Ltd. पूर्वी क्षेत्र-1, मुख्यालय, पटना के सभागार में किया जायेगा, जिसमे एमएसएमई उद्यमियों के लिए GEM की प्रक्रिया, सिडबी की एमएसएमई उद्यमियों के सबंधित योजनाये, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के योजनाएँ, लीड बैंक की योजनाएँ इत्यादि विषय पर सत्र व समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा 

 

0 Response to "CPSE Level Vender Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article