इंडोर स्टेडियम में ई स्पोर्ट्स के प्रति बिहार के युवाओं और दर्शकों में दिखा गजब का उत्साह
- इंडोर स्टेडियम में ई स्पोर्ट्स के प्रति बिहार के युवाओं और दर्शकों में दिखा गजब का उत्साह
- बिहार में पहली बार होने वाले 'ई स्पोर्ट्स' ओपन चैम्पियनशिप 2023 का ग्रैंड फिनाले आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में सम्पन्न
- मुख्य अतिथि कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ने दी विजेताओं को मेडल और नकद पुरस्कार राशि
- बिहार में ई स्पोर्ट्स के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास और सहयोग करेगी- जितेंद्र कुमार राय
- सरकार शीघ्र ही ई स्पोर्ट्स पॉलिसी लाने जा रही है जिसके बाद स्कूल तथा कॉलेज लेवल पर ई स्पोर्ट्स को शामिल किया जाएगा - रवींद्रण शंकरण
- विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार और स्वास्थ्य तथा सड़क निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने ग्रैंड फिनाले की शुरुआत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
- ई स्पोर्ट्स की दुनिया में डेस्ट्रो के उपनाम से विख्यात अम्मर खान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे
- बिहार के 20,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए कराया था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- फीफा 23 , रियल क्रिकेट 24 ,ई -चेस और बीजीएमआई चार खेलों में ऑनलाइन आयोजित की गई यह प्रतियोगिता
- सभी खेलों के विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को क्रमशः 20 हजार , 10 हजार और 5 हजार की नकद पुरस्कार राशि भी दी गई
- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई 'फर्स्ट बिहार स्टेट ई स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप'
पटना 28 दिसम्बर 2023 :- बिहार में पहली बार होने वाली ई स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले आज पाटलिपुत्र खेल परिसर , कंकड़बाग के इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हो गया । फीफा 23 , रियल क्रिकेट 24 ,ई -चेस और बीजीएमआई चार खेलों में इस बार यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । बिहार के कला , संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और नकद पुरस्कार राशि बांटी । विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार और स्वास्थ्य तथा सड़क निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने फाइनल खेल की शुरुआत करवा कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । ई स्पोर्ट्स की दुनिया में डेस्ट्रो के उपनाम से विख्यात अम्मर खान और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक यादव ,भी विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे ।
खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों का अभिनंदन करते हुए मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि ई स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए यह बहुत खुशी की बात है कि बिहार में पहली बार ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन सरकार की विशेष पहल पर कराया गया है । अन्य खेलों और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए तो सरकार प्रतिबद्ध है ही और निरंतर प्रयास और सहयोग कर रही है लेकिन अब ई स्पोर्ट्स को भी प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल किया गया है और हम चाहेंगे कि बिहार के खिलाड़ी इस खेल में भी बेहतर करें और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करें । सरकार द्वारा इस खेल के विकास के लिए भी हर संभव प्रयास और सहयोग किया जाएगा ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि दुनियाभर में युवाओं के बीच लोकप्रिय ई स्पोर्ट्स का बिहार के युवाओं में भी काफी क्रेज देखने को मिला है । बिहार पहला राज्य है जहां सरकार द्वारा इतने बड़े स्तर पर ई स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है , दूसरा तमिलनाडु होगा जो इस तरह का आयोजन सरकारी स्तर पर करेगा । सरकार शीघ्र ही ई स्पोर्ट्स पॉलिसी लाने जा रही है जिसके बाद स्कूल तथा कॉलेज लेवल पर ई स्पोर्ट्स को शामिल किया जाएगा । सरकार की विशेष पहल से खिलाड़ियों को ई स्पोर्ट्स के प्रति आकर्षित करने के लिए मेडल सर्टिफिकेट के अलावा नकद पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है । इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सरकार द्वारा आगे के खेलों के लिए प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की जाएगी ।
आगे श्री शंकरण ने कहा बिहार के युवाओं के लिए बिहार में पहली बार ई स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया अपनाई गई थी । बहुत कम समय में बिना ज्यादा प्रचार प्रसार के 20,000 युवाओं ने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जो इस खेल के प्रति युवाओं के आकर्षण को दिखाता है ।
विजेता खिलाड़ियों को मेडल , सर्टिफिकेट के साथ नकद पुरस्कार भी दिया गया है । प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 20,000/- , 10,000/- और 5,000/-का नकद इनाम दिया जा रहा है ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज ने बताया कि बिहार में हर तरह के खेल के लिए उपयुक्त माहौल बनाने और खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्राधिकरण और सरकार द्वारा हर संभव प्रयास और सहयोग किया जा रहा है । ई स्पोर्ट्स बिहार के लिए बिल्कुल नया खेल है लेकिन जिस तरह से इस प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने उत्साह और भागीदारी दिखाते हुए सफलता पाई है यह बहुत अच्छी बात है और हमें पूरी उम्मीद है ई स्पोर्ट्स में भी बिहार के खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर राज्य को गौरवान्वित कारेंगें। भविष्य में इस तरह का आयोजन और बड़े स्तर पर करने की योजना है ।
आज चारों ई स्पोर्ट्स खेल के प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान के विजेता इस प्रकार रहे जिन्हें क्रमशः 20 हजार , 10 हजार और 5 हजार की नकद राशि भी दे गई । तृतीय स्थान पर दो विजेताओं को 5-5 हजार दिए गए :- 1. रियल क्रिकेट 24 -1. शिवम कुमार 2. गोल्डन कुमार 3. पप्पू कुमार प्रियदर्शी और विवेक रोशन खान 2. ई चेस 1. नीरव मोदी 2. अक्षत सिंह 3. रणधीर कुमार सिंह और मोहम्मद तबशीर आलम 3. फीफा 23 1.आयुष राज सिंह 2.आकाशरंजन 3. आयुष सिंह और ऋषभ राज 4. बीजीएमआई में एक टीम में चार खिलाड़ी थे और विजेता टीम रहे 1. XFORCE INDIA 2. TEAM SSS 3.LICIFER ESPORTS
0 Response to "इंडोर स्टेडियम में ई स्पोर्ट्स के प्रति बिहार के युवाओं और दर्शकों में दिखा गजब का उत्साह "
एक टिप्पणी भेजें