
नालंदा के चंडी की हाई स्कूल मैदान जनसंवाद कार्यक्रम में दहाड़े Chirag Paswan
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज नालंदा के चंडी की हाई स्कूल मैदान जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि हम लोग आज नालंदा के धरती पर खड़े हैं। एक समय था जब नालंदा यूनिवर्सिटी के नाम से यह क्षेत्र जाना जाता था। शिक्षा का महत्व हम लोगों ने सब समझा तब देश दुनिया कोई नहीं जानता था। यह हम लोगों की उपलब्धि थी। आज शिक्षा का हालत देख लीजिए क्या है । आप लोगों का डिग्री का कोर्स 5 साल 6 साल तक पूरा होता है जो प्रदेश सबसे ज्यादा आईएएस ,आईपीएस ऑफिसर देता है। जिस प्रदेश मे नालंदा यूनिवर्सिटी पर हम लोगों गर्व करते थे, आज बिहार के शिक्षा का हालत देख लीजिए, रोजगार के हालात देख लीजिए, स्वास्थ्य का हालत देख लीजिए ,बिहार का सब व्यवस्था चौपट हो गया। आज बिहार के युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर रहा है क्योंकि बिहार में आज तक ना कोई उद्योग धंधा लगा नहीं कोई का कारखाना भी खुला। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिम्मेवार है। बिहार के युवा, छात्र के भविष्य को बर्बाद कर दिए।
आगे श्री चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जब अपने गृह जिला का विकास नहीं कर सके वे बिहार का क्या विकास करेंगे । इसीलिए साथियों आपसे आग्रह करने आया हूं, मीडिया के साथियों के माध्यम से बिहार एवं देश की जनता को बताने आया हूं ,जो मुख्यमंत्री के गृह जिले में उनका इतना विरोध होता है, उनके गृह जिला के लोग भी उनसे संतुष्ट नहीं है। तो ऐसे मे देश तो छोड़ दीजिए बिहार का जनता भी उनका समर्थन नहीं करेगी।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि कार्यक्रम में , राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ,राष्ट्रीय सचिव सह कार्यक्रम प्रभारी अरविंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी ,संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, चिकित्सा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सिंह, मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान, निशांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, सह प्रभारी प्रमोद पासवान सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
0 Response to "नालंदा के चंडी की हाई स्कूल मैदान जनसंवाद कार्यक्रम में दहाड़े Chirag Paswan "
एक टिप्पणी भेजें