-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यकाल पदाधिकारी के द्वारा मनमानी एवं सरकारी योजना(कबीर अंत्येष्टि योजना) सहित अन्य योजना का क्रियान्वित नहीं किए जाने के विरोध में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन की ओर से नगर निगम के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया

पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यकाल पदाधिकारी के द्वारा मनमानी एवं सरकारी योजना(कबीर अंत्येष्टि योजना) सहित अन्य योजना का क्रियान्वित नहीं किए जाने के विरोध में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन की ओर से नगर निगम के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया


पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यकाल पदाधिकारी के द्वारा मनमानी एवं सरकारी योजना(कबीर अंत्येष्टि योजना) सहित अन्य योजना का क्रियान्वित नहीं किए जाने के विरोध में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन की ओर से नगर निगम के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया!

धरना की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राज कुमार राजन एवं संचालन राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी ने किया!

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राज कुमार राजन ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यपालक पदाधिकारी जो सरकारी योजनाओं के साथ अनदेखी कर रहे हैं वह सरकार विरोधी है! संचालन कर रहे बलराम चौधरी ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए योजना बनाती है तथा ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी योजना को इंप्लीमेंट करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं उन्होंने कहा कि पटना के जिलाधिकारी ने भी अपने समीक्षा बैठक में सभी कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध आपत्ति दर्ज की थी! 

धरना स्थल पर  संबोधित कर रहे निगम पार्षद श्रीमती शोभा देवी निगम पार्षद फिरोज अहमद आबदा कुरैशी श्रीमति तरुण राय ने सरकार से मांग किया है कि हम सभी 75 वार्ड में ₹90000 की राशि उपलब्ध कराए!पूर्व पार्षद महमूद कुरैशी पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता राजद के प्रदेश महासचिव श्री विनोद यादव राजद के शिल्प कला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीमती शकुंतला प्रजापति डॉक्टर इकबाल पूर्व पार्षद शिव मेहता युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा मोहम्मद साबिर मोहम्मद हिदायत अहमद अशोक शाह मुन्ना जायसवाल सुरेश चौधरी मोहम्मद बाबर विजय चौधरी मोहम्मद पिंकू इजाजुद्दीन सानू देवेंद्र राय धर्मदेव राय सोनेलाल राय भरत राय धर्मशिला देवी प्रमिला देवी, कांग्रेस के सुजीत कसेरा अभय जायसवाल मनीष गौतम मिश्रा डॉक्टर विनोद अवस्थी प्रमोद सिंह जदयू के श्री अरुण गुप्ता शाहिद अंसारी ने कहा कि ने अजीमाबाद अंचल में आम गरीब जनता का कोई काम नहीं हो रहा है कार्यपालक पदाधिकारी अपने दलालों के माध्यम से मोटेशन एवम सप्रेशन का कार्य कर रहे है! सीपीआई के श्री देवरत्न प्रसाद श्री जितेंद्र कुमार मोहम्मद कैसर,मो गुलाम सरवर आजाद श्री चंद्रिका प्रसाद ,माले के जिला सचिव अनय मेहता श्री ललन यादव फारवर्ड ब्लाक के श्री बलिराम विश्वकर्मा पेंशनर एसोसीशन के श्री अमोद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संत कबीर के नाम से योजना बनाई थी जो हमेशा समाज के लिए समर्पित रहे है संत कबीर हमेशा दलित, पिछड़ा वंचित शोषित समाज के लिए हमेशा चिंता करने वाले थे! ऐसे महापुरुषों के नाम पर कबीर अंत्येष्टि योजना को जो गरीब बीपीएल परिवार मृत्यु के उपरांत ₹3000 की राशि  देने असमर्थ है सरकार की योजना के साथ गरीबों को देने में भेदभाव करता हो वह  पदाधिकारी संवेदनहीन है! धरना में बैठे पीड़ित श्री राम भजन महतो उम्र लगभग 90 वर्ष ने कहा की मोतेशन के लिए  ₹3100 का फीस जमा 3 वर्षों से जमा है  दौड़ते दौड़ते परेशान हो चुका हूं! अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मुझेसे नजराना मांगा जा रहा है नहीं देने पर आज तक मेरा मोतेशन नहीं हो सका! अंत में महागठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को जापान सोफा  

0 Response to "पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यकाल पदाधिकारी के द्वारा मनमानी एवं सरकारी योजना(कबीर अंत्येष्टि योजना) सहित अन्य योजना का क्रियान्वित नहीं किए जाने के विरोध में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन की ओर से नगर निगम के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article