
बिहार आईएपी चैप्टर के सदस्यों की वार्षिक बैठक राधेश बैंक्वेट हांल, प्रियदर्शी नगर, कुम्हरार में आयोजित की गयी
बिहार आईएपी चैप्टर के सदस्यों की वार्षिक बैठक राधेश बैंक्वेट हांल, प्रियदर्शी नगर, कुम्हरार में आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईएपी बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डा.नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बिहार प्रदेश में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में हुए विकास के कार्यों और इस संवर्ग की बेहतरी के लिए सरकार के द्वारा किए गये विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया,बैठक में उपस्थित भुतपुर्व प्राचार्य बिहार कालेज और फिजियोथेरापी के डा.उदय शंकर प्रसाद ने अपने विचार रखे उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया तत्काल में बिहार राज्य में सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कालेज एवम विभिन्न संस्थाओं में देश में सबसे अधिक संख्या में एक साथ 126पदों पर फिजियोथेरापिस्टों की नियुक्ति राज्य सरकार ने करी उन्होंने बताया कि किस तरह फिजियोथेरेपी संवर्ग के निचले पायदान से उठा कर आज इस स्थिति में उनलोगों ने मिल कर लाने का काम किया।
बैठक के दौरान विभिन्न अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई इस दौरान आगामी फिजियोथेरेपी दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करने की बात कही गयी जिसमें एलएनजेपी अस्पताल के डा.मृत्युंजय कुमार के द्वारा आगामी फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम पटना में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर डा.अजित कुमार एल एन जेपी अस्पताल तथा डा.अविनाश कुमार एवम डा.शहनवाज़ आईजीएमएस अस्पताल के फिजियोथेरापिस्टों द्वारा सहमति जताया गयाअन्य डाक्टर ए के सोनी तथा डा.रोहित सिन्हा का प्रस्ताव भी आया जिसपर राज्यस्तरीय कमिटी को निर्णय लेना है किस प्रस्ताव पर अंतरिम मुहर लगाया जाएगा,बैठक के दौरान राज्यस्तरीय नेशनल एलाएड हेल्थ कौंसिल के निर्माण के संबंध में बातचीत किया गया उसके अंतरिम प्रकाशन को लेकर आशान्वित रहने की बात बताई गयी जो अतिशीघ्र विभाग के द्वारा जारी किया जाएगा,इसके अलावा ग्रेड पे जिसका लेवल 6 से लेवल 9 करने की राज्य सरकार के द्वारा फिजियोथेरेपिस्टों राजपत्रित धोषित करने के वाबजूद उस पदानुसार ग्रे पे प्रदान करने के लिए राज्य सरकार से मिलकर बात करने की बात कही गयी, फिजियोथेरापिस्टों के विभिन्न सृजित पदों का पुन: विज्ञापन लाने तथा नये पदो़ के सृजन,एवम समाज कल्याण विभाग में सृजित 294पदों पर विज्ञापन के लिए राज्य सरकार से मांग रखने की बात रखी गयी।
इस दौरान बिहार कालेज आफ फिजियोथेरेपी के प्रो डा.उमेश कुमार तथा डा.मनोज कुमार उपस्थित रहे,बैठक में विभिन्न जिलों से आये फिजियोथेरापिस्टों ने अपने यहां निजी क्लिनिकों में कार्य करने में आ रही बाधा पर चर्चा करी राज्यस्तरीय बैठक में इसपर विशेष चर्चा की गयी और उसके निदान के लिए उचित कदम उठाए जाने की बात हुई।
डाक्टर विवेक के द्वारा बताया गया की पुर्व में संहारित फिजियोथेरेपी की निर्देशिका में संशोधन की आवश्यकता है।इस दौरान आईएपी उपाध्यक्ष डा.विनय कुमार पाण्डेय, सचिव डा.उमाशंकर सिन्हा, डा.अखिलेश झा डा.निरंजन कुमार डा.अमर कुमार,डा.शशि आनंद, विकलांग भवन अस्पताल की डा.निवेदिता डा.पुर्णिमा एलएनजेपी से डा.स्नेहा सुमन बिहार स्पोर्ट्स आंथरिटी पाटलिपुत्रा काम्प्लेक्स के फिजियोथेरापिस्ट डा.पंकज कुमार तथा डा.सुनील कुमार,डा.अजित कुमार तथा अन्य कई जिलों से आए फिजियोथेरापिस्टों ने अपनी राय रखी।
0 Response to "बिहार आईएपी चैप्टर के सदस्यों की वार्षिक बैठक राधेश बैंक्वेट हांल, प्रियदर्शी नगर, कुम्हरार में आयोजित की गयी"
एक टिप्पणी भेजें