
जागृति हेल्थ केयर के प्रांगण में 2 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
जागृति हेल्थ केयर के प्रांगण में 2 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हम पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों द्वारा किया गया जिसका आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धरम सिंह ने किया ।कैम्प में डॉ अभिनव सिंह दर्द से परेशान मरीजो ,डॉ जयबोध कुमार ऑपरेशन के मरीजो ,डॉ कृष्ण किशोर और उनके टीम दाँत मुँह सम्बन्धित समस्याओं से ग्रसित मरीज एवम डॉ आर के गुप्ता द्वारा चर्म रोग की समस्याओं से परेशान मरीजो का इलाज कीया ।कैम्प के माध्यम से कुल 150 मरीजो को निःशुल्क देखा गया जिसमें 5 मरीजो का ऑपरेशन बिना खर्च का किया जायेगा ।
धरम सिंह ने बताया कि इस तरह के कैम्प हमारे पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा नियमित लगाया जाता है और आम जन को लाभ दिया जाता है ।हम पार्टी गरीबो के लिए काम करने वाली पार्टी है और नियमित इस तरह के कार्यक्रम कर गरीबो को मदद करती हैं ।धरम सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन और पार्टी के संरक्षक श्री जीतन राम मांझी डॉक्टर डे पर देश के तमाम चिकित्सक को शुभकामनाएं दी और कहे कि सभी लोग गरीब का इलाज फ्री करे ताकि गरीबो पर इलाज का जो बोझ होता है उससे हमारे गरीब भाई बहन मुक्त हो जाये और स्वस्थ रहे ।
0 Response to "जागृति हेल्थ केयर के प्रांगण में 2 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें