-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

Bihar में Godrej Jersey का धमाकेदार Entry,Patna में इन्हे मिला पहला CNF

Bihar में Godrej Jersey का धमाकेदार Entry,Patna में इन्हे मिला पहला CNF


 पटना में हुआ बिहार के पहले Godrej Jersey के सीएनएफ का शुभारंभ। जिसका उद्घाटन पटना कि मेयर सीता साहू और सिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने किया। आपको बताते चलें कि गोदरेज जर्सी बिहार में Shine venture को अपना पहला सीएनएफ दिया है। वही मीडिया को संबोधित करते हुए पटना में सीता साहू ने Shine venture के मालिक और पुरे टीम को बधाई दी और कहा कि गोदरेज एक भरोसेमंद कम्पनी है जो की अपने क्वालिटी के लिए जानी जाती है मुझे पूरी उम्मीद है कि Godrej Jersey के सारे प्रोडक्ट पूरे पटना और बिहार के लोगो को काफ़ी पसंद आयेगी। 


वही मीडिया को संबोधित करते हुए इरसाद अली आजाद आज़ाद ने भी Shine venture के मालिक और पुरे टीम को बधाई दी। वही गोदरेज जर्सी के बिहार हेड राजीव रंजन ने भी अपने सारे प्रोडक्ट की खूबियां बताई और कहा कि हमारे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी दूसरे ब्रांड के मुकाबले काफी बेहतर है जिसे बिहार के लोग काफी पसंद करेंगे। वही Shine venture के Syed Arshad mazid और Mohammad toushif Alam ने बताया कि आज हमने Godrej Jersey का पटना में शुभारंभ किया है। गोदरेज जर्सी में कई तरीके के फूड ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक, घी और भी कई प्रोडक्ट उपलब्ध है जिसकी क्वालिटी दूसरे ब्रांड से काफी बेहतर है आखिर में दोनों ने मेयर सीता साहू और कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया उन्होने कही की मुझे पूरी उम्मीद है कि पूरे पटना वासियों और बिहार वासियों को गोदरेज जर्सी के सारे प्रोडक्ट काफी पसंद आएंगे। कार्येक्रम में मौजूद रहे पूर्व पार्षद महमूद कुरेशी, मोहम्मद फैजी, मोहम्मद जफर आदि लोग मौजूद थे।


0 Response to "Bihar में Godrej Jersey का धमाकेदार Entry,Patna में इन्हे मिला पहला CNF"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article