-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल पटना में एक प्रेस बैठक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल पटना में एक प्रेस बैठक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया


 पटना:  सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल, नया टोला, बेली रोड सगुना मोड़, महारानी पैलेस के नजदीक, दानापुर, पटना में एक प्रेस बैठक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल, पटना द्वारा दिनांक 18/12/2022 को सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में बिहार के जानेमाने चिकित्सक व सर्जन एवम् बिहार ओर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह फ्री ऑर्थो सर्जिकल कैंप के संस्थापकीय अध्यक्ष डॉ० एस० एन० सर्राफ  के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेगा कैंप- 2023 के बारे में विशेष चर्चा एवं जानकारी साझा की गयी I जिसका आयोजन दिनांक 23.02.2023 से 26.02.2023 तक सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में किया जाना तय किया गया है I इस कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में डॉ० मधुसुदन कुमार पूर्व सचिव- बिहार ओर्थोपेडिक्स एसोसिएशन उपस्थित थे I

बिहार के जानेमाने चिकित्सक व सर्जन एवम् बिहार ओर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह फ्री ऑर्थो सर्जिकल कैंप के संस्थापकीय अध्यक्ष डॉ० एस० एन० सर्राफ ने बताया कि यह मेगा सर्जिकल कैंप बिहार का पहला एवं ईस्ट इंडिया में सबसे बड़ा सुपरस्पेसिअलिटी स्पाइन, जॉइंट रिप्लेसमेंट और ओर्थोपेडिक्स सर्जिकल कैंप होगा जिसमें घुटने एवं हड्डी से सम्बंधित बिमारियाँ, नस सम्बंधित बीमारियाँ, मस्तिष्क रोग इत्यादि के निदान हेतु नई अत्याधुनिक तकनीक विधि (ओ० आर्म नेविगेशन एवं स्टेल्थ नेविगेशन विधि) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वदेश के विभिन्न महानगरों से 8-10 विशिष्ट ओर्थोपेडिक्स एवं स्पाईन सर्जन (दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, रायपुर, बेंगलोर इत्यादि महानगरों से) द्वारा सेवाएँ दी जाएगी जिसमें करीब 10,000 फ्री चेक-अप एवं 100 फ्री सर्जरी एवं मरीज के रहने खाने से लेकर जाँच, इम्प्लांट औषधि एवम् फिजियोथेरेपी सारी सुविधाएं मुफ्त मुहैया करायी जायेगी I इन्ही रोगों के इलाज के लिए सम्बंधित रोगियों को राज्य के बाहर जाकर इलाज कराना पड़ता है, जो कि बहुत हीं खर्चीला होता है एवम् साथ हीं साथ अन्य दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है I डॉ० एस० एन० सर्राफ द्वारा यह भी  बताया गया कि सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल पूरे बिहार-झारखण्ड में एक मात्र हॉस्पिटल है जहाँ बहुत हीं अत्याधुनिक मशीन (ओ० आर्म० एवं स्टेल्थ नेविगेशन विधि) द्वारा 99.9% सुरक्षा एवं सटीकता के साथ स्पाईन, ओर्थोपेडिक्स एवं न्यूरो सर्जरी की जाती है I

इस कार्यक्रम में डॉ० महेश कुमार (स्पाईन सर्जन व निदेशक, सिसरो हॉस्पिटल), डॉ० अभिषेक अन्नू सर्राफ (स्पाईन सर्जन व निदेशक, सिसरो हॉस्पिटल) डॉ० रवि कुमार खंडेलवाल (ज्वाइन्ट रिप्लेसमेंट एंड काम्प्लेक्स ट्रॉमा सर्जन), डॉ० रवि कुमार (अर्थ्रोस्कोपी सर्जन, सिसरो हॉस्पिटल व सचिव- बेसिक नी अर्थ्रोस्कोपी कोर्स- सी०एम०ई० 2022), डॉ० आशीष कुमार (क्रिटिकल केयर/अनेस्थेसिया), डॉ० फसीऊल्लाह आलम (क्रिटिकल केयर/ अनेस्थेसिया), डॉ० संदीप यादव (न्यूरो सर्जन), डॉ० मो० निसार अंसारी (स्पाईन सर्जन), डॉ० संजीव कुमार मिश्रा (पैथोलोजिस्ट- बायो केमिस्ट्री), डॉ० ज्ञान रंजन (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट- न्यूरो), श्री अंकित कुमार सर्राफ (प्रशासनिक प्रमुख, सिसरो हॉस्पिटल), श्री राज कुमार (उप महाप्रबंधक सह मानव संसाधन प्रमुख, सिसरो हॉस्पिटल), मिडियागण एवं अन्य उपस्थित थे I

भवदीय

0 Response to "सिसरो (Central Institute of Spine, Rehabilitation & Orthopaedics) हॉस्पिटल पटना में एक प्रेस बैठक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article