बिहार यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा माता के भव्य जागरण का आयोजन किया गया
पटना सिटी। बिहार यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा माता के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांधी सरोवर पानी टंकी स्थित रामचन्द्र गोप पथ में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने अपने सुरीले गीतों - 'लहर,लहर लहराई रे, मेरी माँ की चुनरिया' तथा अपने नए एलबम के गीत-'मईया जी के माथे टिका शोभे 'आदि गाकर माता के भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। उन्होंने तीन गायन सत्रों में छठी मईया, बड़ी देवी जी, काली मईया,शंकर जी, श्रीकृष्ण जी आदि आराध्य देवों को समर्पित गीत सुनाए। उनके गाए गीत-' जगदम्बा घर में दीयरा बार अइले रे ' को भी काफी पसंद किया गया। इसके साथ ही,उनके गाए गीत 'अंगूरी में डस्ले बिया नगीनिया' ने भी खूब धमाल मचाया।
कार्यक्रम में अजय स्टार नाइट म्यूजिकल ग्रूप के सरपरस्त टी-सीरीज गायक अजय स्टार के गाए 'ढोल बजता है, ढोल बजता मैया के दरबार में ढोल बजता' तथा अन्य गीतों ने उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। उसी तरह मुकेश गायकी के उस्ताद अमिताभ अमित द्वारा गाए गीत 'जिस भजन में मां का नाम न हो, उस भजन को गाना न चाहिए ' को भी श्रोताओं की खूब सराहना मिली। नवोदित युवा गायक किशन साँवरे ने 'कालों के काल महाकाल माँ कलकत्तेवाली' गाकर भक्तों की खूब तालियाँ बटोरी।गायकों का बखूबी साथ देने के लिए साजिंदों में नाल पर राजकिशोर पांडेय,ऑक्टोपैड के साथ राजू राज,गिटार पर रोहित कुमार,बैंजो पर सिद्धहस्त राजा दा,ऑर्गन वादक कर्पूरी दा तथा साउंड ऑपरेटर टिंकू कुमार मौजूद रहे।
जागरण का शुभारंभ वरीय समाजसेवी रितेश रंजन सिंह बिट्टू ने किया। पूर्व उपमहापौर मीरा देवी, जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ,दिलीप सिंह ,मधु मंजरी ,बिहार प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, वरीय समाजसेवी उमेश मेहता ,प्रफुल्ल कुमार पांडेय,अवधेश कुमार यादव समाजसेविका सुमन सौरभ ,समाजसेवी व धर्मानुरागी रामजी योगेश,अंजू सिंह ,मुख्य संरक्षक शशि यादव ,मंच अध्यक्ष सूरज गोप ,सचिव रंजन यादव, संरक्षक विजय कुमार सिंह ,दीप रतन राजा, उज्ज्वल कुमार ऋषि आदि के द्वारा दीप-प्रज्वलन कर हुआ।
उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता रितेश रंजन बिट्टू ने कहा कि मंच के लिए निश्चय ही ऐसे शानदार कार्यक्रमों का आयोजन माता भक्तों के लिए बड़ी सौगात है ।उन्होंने आगे कहा कि धर्म का अनुपालन तथा मानवता की नि:स्वार्थ सेवा ही मानव जाति के जन्म और उत्थान का परम लक्ष्य है।कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि धर्म के व्यावहारिक पक्ष के जीवन में अनुपालन के बिना धार्मिकता बेमानी है।कार्यक्रम में रमेश कुमार,सुमित कुमार,सुधीर नौगरैया लल्लू ,राहुल यादव,वैभव गर्ग,अनिल कुमार यादव,राहुल कुमार गोलू ,कुणाल राणा, दीपकमल,मृत्युंजय कुमार पिंकू, सूरज कुमार पहाड़ी, सर्वेश यादव,उत्तम पाठक, राहुल कुमार 'लल्लू' ,शत्रुघ्न कुमार बंटू ,इंद्रजीत कुमार टिंकू,आकाश यादव, अमन सम्राट ,मोनू यादव, छोटी यादव, आकाश कुमार बुच्चा ,बबलू यादव ,राजेश कुमार क्रांति,रामबाबू,दीवाली मालाकार, संजय सेंट्रिंग, राजू कुमार,ऋतिक रणधीर, विकास कुमार,जीतू गोप, बिट्टू कुमार,सोनी यादव आदि ने भाग लिया तथा सराहनीय भूमिका अदा की। माता की पूजा में उमेश्वर पप्पू तथा उनकी धर्मपत्नी कविता देवी मुख्य यजमान बने।माता की ज्योत-अनुष्ठान बड़ी पटनदेवी के लाल बाबा ने सम्पन्न करायी। मंच का संचालन वरीय समाजसेवी- शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह एवं पुरुषोत्तम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मंच अध्यक्ष सूरज गोप एवं सचिव रंजन यादव ने यह विश्वास व्यक्त किया आगामी वर्षों में यह आयोजन और भी व्यापक तथा भव्य होगा।




0 Response to "बिहार यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा माता के भव्य जागरण का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें