रोटरी इंटरनेशनल की युवा ईकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय, गुलजारबाग एवम रमना मध्य विद्यालय, पटना सिटी में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के साथ विश्व पोलियो दिवस सप्ताह मनाया गया
आज दिनाँक 21 अक्टूबर को रोटरी इंटरनेशनल की युवा ईकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय, गुलजारबाग एवम रमना मध्य विद्यालय, पटना सिटी में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के साथ विश्व पोलियो दिवस सप्ताह मनाया गया। रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा पूरे विश्व में किए गए कार्यों को बच्चों के माध्यम से पूरे समाज को मानव श्रृंखला बना कर एवम विद्यालय के प्रांगण में रैली का आयोजन कर संदेश देने का काम किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रो० प्रांशु गुप्ता, रो० रव्यांशु प्रीत, हिमांशु राज,विशाल आर्य, आशीष राज सहित रोटरी पटना सिटी के अध्यक्ष रो० अमित आनंद, सचिव रो० रवि शंकर प्रीत, रो० राजेश बल्लभ, रो० सविता प्रीत, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता , पूर्व पार्षद विनोद गुप्ता,सूर्यकांत गुप्ता,समाजसेवी अवध हिंद मौर्य, विक्की निषाद समेत सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा किए गए युद्ध स्तर पर पूरे विश्व में किए गए कार्यों को बच्चों के बीच बताया गया एवम जागरूक करने का काम किया गया।

0 Response to "रोटरी इंटरनेशनल की युवा ईकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय, गुलजारबाग एवम रमना मध्य विद्यालय, पटना सिटी में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के साथ विश्व पोलियो दिवस सप्ताह मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें