-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 50 बां राज्य सम्मेलन कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी नगर के एन. के. तरफदार मंच, अशोका रेजिडेंसी जगत नारायण रोड, कदम कुआं पटना में शुरू हुआ

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 50 बां राज्य सम्मेलन कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी नगर के एन. के. तरफदार मंच, अशोका रेजिडेंसी जगत नारायण रोड, कदम कुआं पटना में शुरू हुआ

दिनांक 18/06/ 2022 को बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 50 बां राज्य सम्मेलन कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी नगर के एन. के. तरफदार मंच, अशोका रेजिडेंसी जगत नारायण रोड, कदम कुआं पटना में शुरू हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत बीएसएसआर यूनियन के अध्यक्ष अनिर्बान बोस ने झंडोत्तोलन कर अमर शहीदों को शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर

किया । सम्मेलन में उपाध्यक्ष अजय कुमार ने शोक प्रस्ताव सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया एवं एक मिनट का मौन रखकर पूर्व के साथियों, ट्रेड यूनियन लीडर, डेमोक्रेटिक मूवमेंट में भाग लेने वाले तमाम पूर्व के साथियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बीएसएसआर यूनियन के 50 में सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय श्रमिक संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ( सीटू ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. ज्ञान शंकर मजूमदार ने किया उन्होंने उद्घाटन सत्र के भाषण के दौरान कहा कि देश के सत्तारूढ़ दल के द्वारा श्रमिक विरोधी नीतियों को ला कर श्रमिकों को गुलाम बनाने एवं दासता युग में वापस ले जाने की साजिष है यह किसी भी रूप में श्रमिकों के हितों की रक्षा नहीं कर सकता है । अतः सरकार चारों लेबर कोड को वापस ले नहीं तो संगठन आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने जीवन रक्षक दवाओं का दाम को कम करने तथा दवाओं पर जीएसटी समाप्त करने का सरकार से जनहित में मांग किया। यूनियन के मुख्य संस्थापक रहे ज्ञान शंकर मजूमदार ने कहा कि सरकार सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज एक्ट 1976 को पूर्णता लागू करें साथ ही साथ ऑनलाइन दवाओं की बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंध लगाए क्योंकि यह गैरकानूनी है साथ ही साथ दवा प्रतिनिधियों तथा दवा व्यवसायियों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है उन्होंने नकली दवाओं के व्यापार पर रोक लगाने की मांग की एवं कहा कि यह अत्यंत ही जानलेवा हो सकता है। उन्होंने युवाओं के हित में केंद्र सरकार से अग्नीपथ योजना को अविलंब वापस लेने की मांग की एवं कहा कि यह योजना किसी भी रूप में राष्ट्रहित में नहीं है, बेरोजगारों को पूर्णकालिक रोजगार की गारंटी करनी सरकार का काम होता है सरकार अपनी जिम्मेवारी से पीछा छुड़ा रही है। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अनिर्वाण बोस ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य कमेटी के महासचिव गणेश शंकर सिंह ने सरकार के बुलडोजर नीति की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों पर बुलडोजर चलाकर जनता तथा श्रमिकों के रोजी रोजगार और सपनों पर बुलडोजर चला रही है जबकि महंगाई ने जनता को पहले ही कमर तोड़ दिया है । सीटू के राज्य उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को निजीकरण की नीतियों को वापस लेना चाहिए तथा सेना में अग्नीपथ योजना को पूर्ण रुप से बंद करते हुए पूर्ण रोजगार की गारंटी करनी चाहिए । कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन के राज्य महासचिव नाथू जमादार ने भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बिना लगाम का घोड़ा हो गया है जो देश की एकता और अखंडता को भंग करते हुए तानाशाही रवैया अख्तियार कर लिया है जो देश के लोकतांत्रिक ढांचा के लिए खतरनाक है। इससे पूर्व सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की सफलता के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने बधाई संदेश भेजकर बीएसएसआर यूनियन के राज्य सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई दी एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के हितों की रक्षा करने की मांग सरकार से किया। खेत मजदूर यूनियन के नेता भोला प्रसाद दिवाकर ने किसानों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कृषि कानून के वापसी के आंदोलन से सीख लेते हुए कहा कि सरकार के अन्य श्रमिक विरोधी और जन विरोधी रवैया के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की आवश्यकता है एवं तमाम संगठन मिलकर एक साथ करेंगे। ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने ट्रांसपोर्ट में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं है एवं उनका शोषण किया जा रहा है। बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ( बेफी )

 के अध्यक्ष बी प्रसाद ने बैंक कर्मियों के राष्ट्रव्यापी समस्या उनके कार्य दबाव और सार्वजनिक बैंक के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग करते हुए श्रमिक एकता के साथ आंदोलन में शिरकत करने की बात को सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों के बीच रखा। मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के अखिल भारतीय फेडरेशन एफ.एम.आर.ए.आई. के सचिव शांतनु मित्रा ने सम्मेलन के खुला सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार के गलत नीतियों के कारण दवा के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है, पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के कारण सभी आवश्यक खाद्य पदार्थों के मूल्य बढ़ने से आम जन को जीना मुश्किल हो गया है एवं परिवार, शिक्षा, स्वास्थ्य को सुचारू पूर्वक चलाना कठिन चुनौती हो गया है। सरकार अपने गिने-चुने कॉरपोरेट मित्रों के लिए काम कर रही है, उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। सी.आई.टी.यू.के बिहार राज्य कमेटी के अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्या ने कहा की सरकार फिक्स टर्म एंप्लॉयमेंट लाकर सेना में सीमित समय के लिए रोजगार देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है उन्होंने तमाम श्रमिक संगठनों से आह्वान किया कि सरकार की श्रमिक विरोधी, मजदूर विरोधी, जन विरोधी नीतियों को पूरी क्षमता के साथ प्रतिकार करें । सीटू के कोषाध्यक्ष संजय चटर्जी ने बीएसएसआर यूनियन के 50 में सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई दिया तथा ट्रेड यूनियन करने के लिए होश, रोष और कोष तीनों की आवश्यकता को बताते हुए प्रतिनिधि साथियों को मार्गदर्शन किया। सी आई टी यू के झारखंड राज्य कमेटी के महासचिव प्रकाश विप्लव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएसआर यूनियन एक युवा संगठन है जो श्रमिकों की समस्या , आम जनता की समस्याओं तथा स्वास्थ्य के प्रति एक चिंतनशील संगठन रहा है और सीटू आंदोलनों में अग्रणी भूमिका अदा किया है। खुले सत्र के समापन के बाद व्यवसायिक सत्र की शुरुआत हुई जिसके दौरान बीएसएसआर यूनियन के महासचिव देवाशीष राय ने अपना लिखित प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अपना प्रतिवेदन प्रतिनिधियों के बीच पर चर्चा के लिए प्रस्तुत किया। सम्मेलन के दूसरे दिन दिनांक 19/06/ 2022 को परिचर्चा पर विभिन्न इकाइयों से आए हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा संगठन के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे के कार्यक्रम की रणनीति को तय करते हुए नए राज्य कमेटी का चुनाव करेंगे तत्पश्चात विधिवतसम्मेलन का समापन की घोषणा की जाएगी।


0 Response to "बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 50 बां राज्य सम्मेलन कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी नगर के एन. के. तरफदार मंच, अशोका रेजिडेंसी जगत नारायण रोड, कदम कुआं पटना में शुरू हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article