-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

रामकृष्ण नगर स्थित निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत से दुर्घटनाग्रस्त हुए मृतक मजदूर भोला राम के परिवार के लिए उचित मुआवजे का संघर्ष तेज करो

रामकृष्ण नगर स्थित निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत से दुर्घटनाग्रस्त हुए मृतक मजदूर भोला राम के परिवार के लिए उचित मुआवजे का संघर्ष तेज करो


 *रामकृष्ण नगर स्थित निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत से दुर्घटनाग्रस्त हुए मृतक मजदूर भोला राम के परिवार के लिए उचित मुआवजे का संघर्ष तेज करो!*

*~ निर्माण मज़दूर संघर्ष यूनियन*

बाईपास के निकट रामकृष्णा नगर इलाके के आदर्श विहार स्थित तीन मंजिला इमारत में छड़ बांधते वक़्त गिर कर मुजफ्फरपुर के मजदूर भोला राम की मौत हो गयी। यह घटना दोपहर 3:30 बजे की है। स्थानीय मजदूरों ने यूनियन के साथियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही निर्माण मज़दूर संघर्ष यूनियन (सम्बद्ध : आई.एफ.टी.यू. सर्वहारा) के साथी वहां पहुँच गए। यूनियन के आह्वान पर रामकृष्ण नगर, जगनपुरा, मलाही पकड़ी, हनुमान नगर, आदि इलाकों से मजदूर भारी संख्या में रामकृष्णा नगर चौक पर जुट गए और उचित मुआवजे की मांग उठाई। 

संघर्षरत मजदूरों की मांग है कि जब तक मृतक मजदूर के परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा एवं तब तक मृतक मजदूर की लाश भी नहीं उठेगी। रात 9 बजे भी वहां लगभग डेढ़ सौ मजदूर जमा है और संघर्ष की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके से मजदूर संघर्ष में जुटते जा रहे हैं। 

अभी तक मौके पर पुलिस खोज-खबर लेने तक नहीं पहुची है। मालिक पक्ष के तरफ से भी कोई व्यक्ति अभी तक मौके पर नहीं आया है।

0 Response to "रामकृष्ण नगर स्थित निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत से दुर्घटनाग्रस्त हुए मृतक मजदूर भोला राम के परिवार के लिए उचित मुआवजे का संघर्ष तेज करो"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article