
नवादा के माटी के कलाकार अभिनेता सागर इंडिया रंगमंच का कर रहे हैं विकास गांव के बच्चों को मिल रहा है अभिनय का प्रशिक्षण
जिला नवादा ____ _ नवादा के माटी के कलाकार अभिनेता सागर इंडिया रंगमंच का कर रहे हैं विकास _ _ गांव के बच्चों को मिल रहा है अभिनय का प्रशिक्षण _ _ गांव के बच्चों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है अभिनेता सागर इंडिया ने _ _ नए पौधे को अभिनय की बारीकियां सिखा रहे हैं सागर इंडिया _ _ बच्चों को कलाकार बनाने के लिए करा रहे हैं अभ्यास _ _ नए अभिनेता तैयार कर रहे हैं सागर इंडिया _ पिछले 1 महीने से लगातार अभ्यास जारी है कोई हंसता है कोई रोता है कोई चीखता है कोई चिल्लाता है कभी कोई पागल बन जाता है कभी कोई बुरा बन जाता है कभी कोई पुलिस बन जाता है कभी कोई चोर बन जाता है है ना कितना अजीब और यह लगभग 1 महीने से हो रहा है नवादा के आती पंचायत में कादीरगंज हाई स्कूल के प्रांगण में जो बच्चे गांव में बेवजह व्यस्त रहते थे |
![]() |
Big opportunity for you |
![]() |
Advertisement |
उन्हें कला से जोड़कर कलाकार बनाने का जिम्मा फिल्म अभिनेता सागर इंडिया ने उठाया रंगमंच के जरिए सभी नाटक करते हैं संवाद ऐसे बोलते हैं जैसे मानो घटना सच में घट रही हो कोई पागलों वाली हंसी तो कोई गुस्से से आंखें लाल कर रहा होता है , सागर इंडिया बताते हैं कि मैं लॉकडाउन में गांव आया मैंने बच्चों के साथ काम करना शुरू किया यहां के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है उन्होंने अभिनय के हर बारीकी को बड़े ही सहजता से सीखा मुझे भी मज़ा आने लगा और सफर शुरू हो गया, चौखट संस्था के बैनर तले सभी अभ्यास करने लगे प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बच्चे अपने आप को झोंक देते हैं अभिनय की बारीकियों में डायलॉग पढ़ते हुए खो जाते हैं अपने चरित्र में और जीने लगते हैं संवाद के साथ अपना चरित्र भाव भंगिमा चरित्र के हिसाब से कर लेते हैं अब तो आलम यह है कि करैक्टर बोलते हैं बच्चे अभिनय करना शुरू कर देते हैं
![]() |
Advertisement |
![]() |
Advertisement |
बच्चों ने साथ देना शुरू किया गांव वालों ने भी दिल खोल कर सहयोग किया मेरा भी मन जम गया आज हमारी एक टीम है जो प्रस्तुति के लिए तैयार है हम आने वाले दिनों में अपने जिले में अभिनय कार्यशाला, नाट्य उत्सव आदि आयोजित करेंगे ताकि यहां के बच्चे हमारी टीम के साथ जुड़ कर अभिनय की बारीकियां सीख सकें हम जल्द जिले में नाटक भी करेंगे ताकि नाट्य प्रेमी दर्शक वा कलाकार इस भागमभाग के दौर में नाटक के प्रति आकर्षित हो फिल्मों में तो अभिनेता या अभिनेत्री कट के साथ अपने संवाद रखते हैं लेकिन नाटक में ऐसा नहीं होता नाटक में एक बार शुरू हो जाने पर अंत में ही अपनी बात समाप्त करनी होती है लंबी-लंबी डायलॉग्स याद करने होते हैं यहां कोई कट नहीं होता एक नाटक को तैयार करने में 3 से 4 महीने लग जाते हैं और अभिनेता 3 से 4 घंटे प्रतिदिन अभ्यास करते हैं तब एक नाटक प्रस्तुति के लिए तैयार हो पाता है
सागर इंडिया खुद रंगमंच के कलाकार है पटना रंगमंच इन्होंने लंबा काम किया है बिहार के रंगमंच के वरिष्ठ नाट्य निर्देशकों के निर्देशन में अभिनय किया है व बिहार के बेहतरीन अभिनेताओं के साथ रंगमंच में नाटक किया है सागर इंडिया बताते हैं कि कला सबके अंदर होता है बस उसे तराशने की जरूरत है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि जिला ने मुझे ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं यहां के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं अब शुरुआत हो चुकी है सफर लंबा चलेगा किसी को भी हमसे जुड़ कर अभिनय सीखना हो तो हमारी संस्था चौखट से जुड़ सकते हैं हम उनके लिए समर्पित हैं हाल ही में सागर इंडिया ने अपने गांव में नाटक करके गांव के लोगों का ध्यान आकर्षित किया इनकी नवीनतम नाटक "मैं अखबार हूं" जिसके लेखक निर्देशक एवं अभिनेता सागर इंडिया ही हैं यह एक एकल नाट्य प्रस्तुति है जिसमें वह खुद अखबार बनकर अखबार के दर्द को बताते हैं इस नाटक के सफल प्रस्तुति से पूरे गांव में सागर इंडिया वाहवाही के केंद्र बन चुके हैं बच्चे इनसे जुड़कर अभिनय सीखना चाहते हैं और यह नए बच्चों का स्वागत भी करते हैं तो अगर आप भी अभिनेता बनना चाहते हैं इनके संस्था चौखट से जुड़कर आप अभिनय सीख सकते हैं नवादा में रंगमंच को शुद्ध करने के प्रयास में लगे हुए हैं सागर इंडिया * हमारे बच्चों के द्वारा जो उन्होंने 1 महीने में सीखा उन्होंने अपनी तरफ से कहा कि उन्होंने क्या सीखा, अंबेडकर कहते हैं पिछ्ले एक महीने से हम सागर इंडिया भैया के द्वारा एक्टिंग सीख रहे हैं। उन्होने एक्टिंग के बारे मे बहुत कुछ बताया और पिछ्ले एक महीने से लगातार हम अपने आवाज़,कला पर काम कर रहे हैं जिससे काफी हम्हारा एक्टिंग में सुधार हुआ। हम बहुत खुश हैं की सागर भईया हमें आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं इसके लिए हम भईया को दिल से धन्यवाद देते हैं।सागर भईया गांव मे अच्छे काम कर रहे हैं और इस तरीके से काम होना भी चाहिए सरकार को भी धयान देना चाहिए जिससे नवादा ज़िला मे एक्टिंग के प्रति लगाव बढ़े।आज एक दिवसीय मास्टर क्लास मे उन्होंने अभिनय के प्रकार के बारे में बताया। जैसे:-
1- वाचिक अभिनय
2-आङिक्
3-सत्विक अभिनय
4-आहर्य अभिनय
इन चार प्रकार के अभिनय के बारे मे जानकारी दी कि अभिनय किस तरह कि जाती हैं।
आज का एक दिवसीय मास्टर क्लास मे भईया द्वारा बहुत कुछ सीखने को मिला।
नाम :- अम्बेदकर कुमार
पिता:- संजय पासवान
ग्राम :- आती
उम्र :- 17 वर्ष वही समीर कहते हैं पिछ्ले एक महीने से हम सागर इंडिया भैया के द्वारा एक्टिंग सीख रहे हैं। उन्होने एक्टिंग के बारे मे बहुत कुछ बताया और सीखाया भी और हम बहुत खुश हैं की उन्होंने अपना कीमती समय देकर हमें आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं इसके लिए हम भईया को बहुत धन्यवाद देता हूँ,आज का मास्टर क्लास में उन्होंने अभिनय के बारे मे बताया और हम पिछले दिनों से भाषा पर काम कर रहे हैं जिससे मेरा भाषा बहुत शुद्ध हुई है।
नाम:- समीर पासवान
पिता:-विजय पासवान
ग्राम:-आती
उम्र:-18 वर्ष और निशांत कहते हैं कि बहुत ही खुशी और सौभग्य की बात है कि अब हमारे नवादा जिला में भी बच्चों को अपने अन्दर टैलेंट को निखारने का मौका मिला रहा है। मैं निशांत कुमार बहुत ही खुशी के साथ यह बेतिता कर रहा हूँ कि लगभग एक महीने के सफर में हमने बहुत कुछ एक्टिंग के बारे में सीखा है।इसके लिए हम सागर इंडिया भैया को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने हमें एक्टिंग के हर एक बारीकीयों को बहुत ही अच्छे ढंग सिखाये। नाम :-निशांत कुमार उम्र :-17वर्ष ग्राम :-आँती सागर इंडिया कहते हैं अभिनय एक दिन की चीज नहीं है इसे धीरे-धीरे आत्मसात करना पड़ता है और यह सब अभ्यास से संभव है रंगमंच बहुत ही गुड़ता का विषय है इसकी बारीकियों को अभ्यास से ही सहज किया जा सकता है हम लगे हैं नए कलाकारों का हम स्वागत करते हैं आने वाले दिनों में हमारे कलाकार जिले का गौरव बढ़ाने में अपना योगदान देंगे आज सभी कलाकारों का मास्टर क्लास था जिसमें अभिनय से संबंधित बातें बताई गई अभिनय कहते किसे हैं अभिनय के कितने प्रकार हैं और भी बहुत कुछ भी नहीं से संबंधित तो हमारी संस्था चौखट जिले के नए कलाकारों का स्वागत करती है
0 Response to "नवादा के माटी के कलाकार अभिनेता सागर इंडिया रंगमंच का कर रहे हैं विकास गांव के बच्चों को मिल रहा है अभिनय का प्रशिक्षण "
एक टिप्पणी भेजें