
सरकार के द्वारा शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है;-भाई अरुण
-
सरकार के द्वारा शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है;-भाई अरुण
दिल्ली 1 सितंबर 20 21
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार एवं प्रोफ़ेसर कुमार चंद्रदीप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के , मुख्य प्रवक्ता इकबाल अहमद ने आज आरोप लगाया की केंद्र सरकार के इशारे पर, राज्य सरकार के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के द्वारा पीजी के सिलेबस में डॉ राम मनोहर लोहिया एवं जयप्रकाश नारायण के विचारों को सिलेबस से हटाए जाने की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि जिस विश्वविद्यालय का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर रखा गया है उस विश्वविद्यालय से ही पीजी के क्लास में पहले से जेपी एवं लोहिया के सिद्धांतों को जो पढ़ाया जा रहा था उसे बंद करके उनके स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी एवं उनके विचारों को पढ़ाया जाना उच्च शिक्षा को भगवाकरण की दिशा में बढ़ाया गया कदम माना जाएगा माननीय नीतीश कुमार जी जो कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री हैं वे हमेशा से कहते हैं कि वह डॉ राम मनोहर लोहिया एवं जेपी के विचारों से प्रेरित होकर एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर काम करते हैं तो दूसरी ओर उन्हीं की सरकार में डॉ राम मनोहर लोहिया और जे पी के सिद्धांतों को दरकिनार किया जा रहा है
इन नेताओं ने कहां कि माननीय मुख्यमंत्री जी में जरा भी लोहिया एवं जे पी के विचारों का थोड़ा सा भी अंश अगर वह अपने में समाहित किए हुए हैं तो अभिलंब लोहिया एवं जे पी के सिद्धांतों को पीजी के सिलेबस में शामिल किया जाए तथा सरकार हस्तक्षेप कर शिक्षा को भगवाकरण होने से रोके
0 Response to "सरकार के द्वारा शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है;-भाई अरुण"
एक टिप्पणी भेजें