बोरिंग रोड के बाद अब पटना के कंकड़बाग में खुल गया h2o सैलून जहां आधुनिक तरीके से सौंदर्य को निखारने का काम किया जाएगा। सलोन के निदेशक राहुल राज के अनुसार इस सलोन में हेयर ड्रेसर नहीं बल्कि हेयर स्टाइलिश मौजूद होंगे जो आपके लुक को देखकर आपको किस तरह के का हेयर स्टाइल रखना है यह बता देंगे और उसके बाद शुरू हो जाएगा आपका कायाकल्प ।
 |
Advertisement |
इस सलोन की विशेष खासियत ये है कि यहां स्टीम बाथ और जकूजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, सलोन के निदेशक राहुल राज का मानना है कि बिहार के युवा अब किसी से कम नही इसलिए बिहार के युवाओं को ध्यान में रखते हुए आज इस सलोन का ग्रैंड ओपनिंग किया गया है जिसका उद्घाटन जनता दल यूनाइटेड केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सदस्य बिहार विधान परिषद उपेंद्र कुशवाहा ने किया ।
 |
Advertisement |
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर सलोन का शुभारंभ किया। सलोन के ओपनिंग में हेयर स्टाइलिस्ट के द्वारा मधुर गानों पर कैटवॉक भी किया गया।
 |
Advertisement |
सलोन के निदेशक राहुल राज की माने तो इस सैलून की दूसरी और सबसे बड़ी बात ये है कि यह सैलून सिर्फ देखने में बड़ा है इसकी भव्यता से इसकी किफायत का अंदाजा ना लगाएं । यहां ₹99 से लेकर ऊपर तक के सर्विसेज उपलब्ध है यानी आम से लेकर खास सभी वर्गों के लिए यह सलोन उपलब्ध है।
 |
Advertisement |
 |
Advertisement
|
 |
Advertisement |
0 Response to "बोरिंग रोड के बाद अब पटना के कंकड़बाग में खुल गया h2o सैलून जहां आधुनिक तरीके से सौंदर्य को निखारने का काम किया जाएगा"
एक टिप्पणी भेजें