-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बोरिंग रोड के बाद अब पटना के कंकड़बाग में खुल गया h2o सैलून जहां आधुनिक तरीके से सौंदर्य को निखारने का काम किया जाएगा

बोरिंग रोड के बाद अब पटना के कंकड़बाग में खुल गया h2o सैलून जहां आधुनिक तरीके से सौंदर्य को निखारने का काम किया जाएगा


 बोरिंग रोड के बाद अब पटना के कंकड़बाग में खुल गया h2o सैलून जहां आधुनिक तरीके से सौंदर्य को निखारने का काम किया जाएगा। सलोन के निदेशक राहुल राज के अनुसार इस सलोन में हेयर ड्रेसर नहीं बल्कि हेयर स्टाइलिश मौजूद होंगे जो आपके लुक को देखकर आपको किस तरह के का हेयर स्टाइल रखना है यह बता देंगे और उसके बाद शुरू हो जाएगा आपका कायाकल्प ।

Advertisement

इस सलोन की विशेष खासियत ये है कि यहां स्टीम बाथ और जकूजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, सलोन के निदेशक राहुल राज का मानना है कि बिहार के युवा अब किसी से कम नही इसलिए बिहार के युवाओं को ध्यान में रखते हुए आज इस सलोन का ग्रैंड ओपनिंग किया गया है जिसका उद्घाटन जनता दल यूनाइटेड केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सदस्य बिहार विधान परिषद उपेंद्र कुशवाहा ने किया । 



Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर सलोन का शुभारंभ किया। सलोन के ओपनिंग में हेयर स्टाइलिस्ट के द्वारा मधुर गानों पर कैटवॉक भी किया गया।

Advertisement

 सलोन के निदेशक राहुल राज की माने तो इस सैलून की दूसरी और सबसे बड़ी बात ये है कि यह सैलून सिर्फ देखने में बड़ा है इसकी भव्यता से इसकी किफायत का अंदाजा ना लगाएं । यहां ₹99 से लेकर ऊपर तक के सर्विसेज उपलब्ध है यानी आम से लेकर खास सभी वर्गों के लिए यह सलोन उपलब्ध है।

Advertisement

Advertisement


Advertisement

0 Response to "बोरिंग रोड के बाद अब पटना के कंकड़बाग में खुल गया h2o सैलून जहां आधुनिक तरीके से सौंदर्य को निखारने का काम किया जाएगा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article