-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

75 वे स्वतंत्रता दिवस पर  इनर व्हील क्लब पटना ने शिशु निकेतन जोकि अंडर प्रिविलेज बच्चों का स्कूल है उसमें झंडातोलन कर आज़ादी के इस दिन को मनाया।

75 वे स्वतंत्रता दिवस पर इनर व्हील क्लब पटना ने शिशु निकेतन जोकि अंडर प्रिविलेज बच्चों का स्कूल है उसमें झंडातोलन कर आज़ादी के इस दिन को मनाया।

 


75 वे स्वतंत्रता दिवस पर  इनर व्हील क्लब पटना ने शिशु निकेतन जोकि अंडर प्रिविलेज बच्चों का स्कूल है उसमें झंडातोलन कर आज़ादी के इस दिन को मनाया। 

कार्यक्रम में शिशु निकेतन की डायरेक्टर- पुष्पा नायक  प्राध्यापिका  - सुशमा चौधरी, उपसचिव  और अन्य अध्यापक और अध्यापिकाएं के साथ हमारी की सदस्यायें उपस्थित रहीं। चूंकि अभी विद्यालय नही खुले हैं इसलिए बच्चों के बिना ये अधूरा से लगा। 

क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने शिशु निकेतन से जुड़ कर अपनी खुशी जाहिर और विद्यालय की डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्या को शाल ओढा कर सम्मानित किया तथा सभी कार्यकारिणी समिति को भी उपहार से सम्मानित किया  की , पिछले कई सालों से इनर व्हील क्लब ऑफ पटना इस विद्यालय से जुड़ा है  और समय समय पर अपनी सेवा देता रहा है क्योंकि शिशु निकेतन स्वयं में ही अपने खर्चों का वहन करता है क्योंकि उसे कहीं से किसी भी प्रकार का अनुदान नही मिलता। 



कार्यक्रम की अध्यक्षा अमृता झा ने बताया कि वो पटना के अन्य क्लब के साथ जुड़ कर शिशु निकेतन की जिम्मेदारी को लेना चाहेंगी और उन्हें मदद करेंगी। 

कार्यक्रम में अध्यक्षा अमृता झा के साथ पूर्व अध्यक्षा उषा सिन्हा, सचिव श्रुति राम, कोषाध्यक्षा संध्या सिन्हा, पूर्व अध्यक्षा विद्या नारायण ,कस्तूरी घोषाल ,विभा चरणपहाडी,  संध्या सरकार के अतिरिक्त कई सदस्यायों रेखा सिन्हा, कंचन कुमारी, अपराजिता,दिपीका , अमरावती सिंह, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

0 Response to "75 वे स्वतंत्रता दिवस पर इनर व्हील क्लब पटना ने शिशु निकेतन जोकि अंडर प्रिविलेज बच्चों का स्कूल है उसमें झंडातोलन कर आज़ादी के इस दिन को मनाया। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article