-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन तथा बिहार स्पंदन के माध्यम से बिहार फाउंडेशन कार्यालय को 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (5L) दान में दिए गए।

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन तथा बिहार स्पंदन के माध्यम से बिहार फाउंडेशन कार्यालय को 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (5L) दान में दिए गए।

 

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन तथा बिहार स्पंदन के माध्यम से बिहार फाउंडेशन कार्यालय को 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (5L) दान में दिए गए।

पटना,बिहार गज़ट अधिसूचना संo 1722 दिनांक 06 मई 2021 द्वारा बिहार फाउंडेशन, उद्योग विभाग को राज्य मे आने वाली समस्त राहत सामग्रियों को प्राप्त कर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना अथवा अन्य एजेन्सियों को उपलब्ध कराने हेतु नोडल एजेंसी प्राधिकृत किया गया है।

Advertisement 


 इसके बाद से बिहार फाउन्डेशन की ओर से प्रवासी बिहारियों, अंतराष्ट्रीय एनo जीo ओo, दूतावासों एवं अन्य संस्थानों से संपर्क किया गया।

Advertisement 


इस क्रम में दिनांक 12 अगस्त 2021 को GOPIO फ्रांस, ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन तथा बिहार स्पंदन के माध्यम से बिहार फाउंडेशन कार्यालय को 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (5L) दान में दिए गए। इसमें प्रवासी बिहारी श्री अमित कुमार, वैज्ञानिक का महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके अनुश्रवण से ही यह 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बिहार फाउंडेशन को प्राप्त हुए है। इस प्रकार वर्तमान में कुल 850 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बिहार फाउंडेशन कार्यालय को दान स्वरूप प्राप्त हैं ।  

Advertisement 


प्राप्त राहत सामग्रियों को आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को श्री गंगा कुमार, सचिव ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने श्री सुशील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी को सौंपी गयी। साथ ही GOPIO फ्रांस तरफ से बिहार मूल के श्री अमित कुमार, वैज्ञानिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।   

Advertisement 


बिहार फाउंडेशन, उद्योग विभाग के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकताओं के सामने अभी तक कुल 850 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर, 25,000 एन-95 मास्क, 225 पल्स ऑक्सीमीटर, 200 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 242 ऑक्सीजन फ्लोमीटर तथा 25 एडल्ट O2 मास्क प्राप्त हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 20 मीट्रिक टन क्षमता वाला एक क्रायोजेनिक कंटेनर भी तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए प्राप्त किया गया है। 

Advertisement


देश-विदेश से बिहार को मिलने वाली मदद का यह सिलसिला अभी और आगे जारी रहेगा । भविष्य में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के अलावे ऑक्सीजन सिलिंडर इत्यादि अन्य सामग्री पहुँचने की संभावना हैं।









0 Response to "ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन तथा बिहार स्पंदन के माध्यम से बिहार फाउंडेशन कार्यालय को 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (5L) दान में दिए गए।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article