-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

पिक्चर परफेक्ट :  एलजी क्यूएनईडी 83 सीरीज ने एलईडी टीवी का स्‍टैण्‍डर्ड  बढ़ाया

पिक्चर परफेक्ट : एलजी क्यूएनईडी 83 सीरीज ने एलईडी टीवी का स्‍टैण्‍डर्ड बढ़ाया


 पिक्चर परफेक्ट :  एलजी क्यूएनईडी 83 सीरीज ने एलईडी टीवी का स्‍टैण्‍डर्ड  बढ़ाया

नई दिल्ली, 24 जनवरी 2024- भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल ब्रैंड, एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने आज अपनी एलजी क्यूएनईडी (क्वांटम नैनो सेल डिस्प्ले) 83 सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की। इस टीवी ने अगली पीढ़ी के एलईडी के विकास की झलक पेश की है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स खूबसूरत तस्वीरों और जबर्दस्त मनोरंजन के लिए नया मानक तय करते हुए एलजी क्यूएनईडी 83 सीरीज यूजर्स को टीवी देखने का आनंद देने के लिए प्रतिबद्ध है।

क्यूएनईडी 83 सीरीज क्‍वॉन्‍टम डॉट और नैनो सेल टेक्नोलॉजी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ क्‍वॉन्‍टम डॉट और नैनोसोल टेक्‍नोलॉजी की संयुक्त ताकत का प्रदर्शन करता है। इससे दर्शकों को टीवी देखते समय वह अहसास होता है, जो स्पष्टता और वास्तविकता की झलक देती तस्वीरों के मामले में नए मानक तय करता है। टीवी में यूजर्स की सुविधा के लिए फीचर्स का पूरा सेट है, जिसमें डॉल्बी विजन और एटमॉस, एआई सुपर अपस्केलिंग, लोकल डिमिंग और एडवांस्ड गेमिंग क्षमता शामिल है। क्यूएनईडी 83 सीरीज होम एंटरटेनमेंट के अहसास को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है।   

एलजी इंडिया में होम एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर यंग ह्वान जंग ने लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हम क्यूएनईडी 83 टीवी को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। यह भारत में नई आधुनिक तकनीक और यूजर्स को टीवी देखने का बेमिसाल अहसास कराने की एलजी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। क्‍वॉन्‍टम डॉट और नैनो सेल टेक्‍नोलॉजी के संयोजन, 120 हटर्ज की रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन और एटमॉस के पावर से लैस टीवी ने खूबसूरत, आकर्षक और लुभावनी तस्वीरों को प्रसारित करने में नए मानक तय किए हैं। डॉल्बी विजन और एटमॉस ने टीवी पर फिल्म देखते समय सिनेमाहॉल के अनुभव को और बेहतर बनाया है। इससे टीवी पर आने वाली हर तस्वीर वास्तविकता के करीब महसूस होती है, जो सांस थाम देने वाली स्पष्टता और जबर्दस्त आवाज से और निखर जाती है।’’ 

क्यूएनडी 83 सीरीज की प्रमुख विशेषताएं


क्‍वॉन्‍टम डॉट और नैनो सेल फ्यूजन

क्यूएनईडी 83 सीरीज में क्‍वॉन्‍टम डॉट और नैनो सेल टेक्‍नोलॉजी की संयुक्त पावर है, जिससे टीवी पर अद्भुत 4के रिजोल्यूशन में ज्यादा खूबसूरत और लुभावने रंग उभरते हैं।

 

पावरफुल प्रोसेसर | α7 जेन6 एआई 4के:

इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका α7 आई प्रोसेसर 4K है, जो यूजर्स को उनकी व्यक्तिगत पसंद के आधार पर टीवी देखने का अनुभव प्रदान करता है। यह “प्रो” को प्रोसेसर में रखता है, जिससे तेज रफ्तार और शानदार परफॉर्मेंस सुनिश्चित होती है। 


डॉल्बी विजन और एटमॉस:

डॉल्बी विजन और एटमॉस के साथ एक जबर्दस्त और आकर्षक सिनेमाई सफर का आनंद लीजिए। क्यूएनईडी 83 सीरीज हैरत में डाल देने वाली तस्वीरों और लुभावनी आवाज से दर्शकों के घर में टीवी देखने के अनुभव को वास्तविक बना देती है।  


लोकल डिमिंग:

 स्मार्ट डिमिंग टेक्‍नोलॉजी और गहरी समझ रखने वाले एलॉगरिथम हैलो इफेक्ट को कम करते है, जिससे टीवी पर तस्वीरें ज्यादा स्पष्ट और कुदरती नजर आती है। क्यूएनईडी 83 सीरीज अपने नए लोकल डिमिंग फीचर के साथ सबसे बेहतरीन विजुअल अनुभव देती है।  

एआई पिक्चर प्रो और एआई साउंड प्रो:

नए α7 Gen6 एआई प्रोसेसर ज्यादा साफ तस्वीरों और शानदार साउंड के लिए आदर्श और अनुकूल है। यह टीवी वर्चुअल 5.1.2 चैनलों के  माध्यम से चारों दिशाओं में गूंजने वाली आवाज का अहसास दिलाता है। 

इमर्सिव गेमिंग और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट 

गेम डैशबोर्ड और ऑप्टिमाइजर, एएमडी, फ्री सिंक, वीआरआर और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ अपने गेम खेलने के अनुभव को और बेहतर बना सकते हैं। क्यूएनईडी 83 सीरीज यूजर्स को तेज और आसान गेमिंग का ऑफर देती है। यह यूजर्स को वास्तव में अपने गेमिंग वर्ल्ड को पूरी तरह डूबकर खेलने की इजाजत देता है।    

एडवांस्ड वेबओएस

टीवी के ऑल न्यू वेब ओएस फीचर से आप ज्यादा व्यक्तिगत, आसान और स्मार्ट अनुभव ले सकते हैं। इस टीवी पर यूजर्स आसानी से नेटफिलक्स, एप्पल टीवी+, डिस्ने+,हॉटस्टार और प्राइम विडियो जैसी मशहूर स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर तरह-तरह के कार्यक्रम देख सकते है।


मल्टी व्यू :

मल्टी व्यू के फीचर से दर्शक अपने टीवी देने के अहसास को और शानदार बना सकते हैं। यह टीवी पर दो अलग-अलग सोर्स से आने वाली स्क्रीन को साइड बाई साइड, पिक्चर इन पिक्चर और डबल इनपुट मोड्स में डिस्प्ले की मंजूरी देता है। 

वैराइटी कंटेंट:

आप इस टीवी पर लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे नेटफ्लिक्स, एपल टीवी+, डिज्‍नी+, हॉटस्टार और प्राइम विडियो के तरह-तरह के कार्यक्रम देख सकते हैं। यह टीवी हर दर्शक की दिलचस्पी का मनोरंजन सुनिश्चित करता है।  

पर्सनलाइज्ड फीचर्स :

इसमें यूजर्स कई तरह के फीचर्स जैसे क्विक कार्ड्स, पिक्चर विजार्ड, यूजर प्रेफाइल, थिनक्यू एआई से लाभ उठा सकते हैं। यह टीवी वॉयस असिस्टेंट्स जैसे गूगल असिस्टेंट, अमेजन, एलेक्सा और एप्‍पल एयरप्ले 2 के अनुकूल है। 

क्यूएनईडी 83 सीरीज एक टीवी से कहीं ज्यादा बढ़कर है। यह बेमिसाल मनोरंजन की दुनिया का प्रवेशद्वार है। एलजी लगातार अपने आविष्कारों की सीमाएं बढ़ाने की कोशिश करता रहता है। एलजी यूजर्स को होम एंटरटेनमेंट की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ने वाला टीवी प्रदान कर रहा है।

0 Response to "पिक्चर परफेक्ट : एलजी क्यूएनईडी 83 सीरीज ने एलईडी टीवी का स्‍टैण्‍डर्ड बढ़ाया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article