-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 15-03-2024 को भागलपुर मे एक दिवसीय "एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना" विषय के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 15-03-2024 को भागलपुर मे एक दिवसीय "एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना" विषय के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया


 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 15-03-2024 को भागलपुर मे एक दिवसीय "एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना" विषय के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम , एमएसएमई मंत्रालय ,भारत सरकार के एमएसएमई चैंपियन्स योजना के एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना के अंतर्गत आयोजित की गई ,जिसका उद्देश्य , उद्यमियों के बीच राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना , एमएसएमई को प्रशिक्षित लीन सलाहकारों की मदद से लीन विनिर्माण उपकरणों का इस्तेमाल करके वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में मदद करना, देश के विभिन्न औद्योगिक क्लस्टर में लागू करना एवं एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना में उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था । लीन टूल्स इस्तेमाल करके, एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को प्रोध्योगिकी उन्नयन और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी । 

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, इस कार्यालय के सहायक निदेशक श्री संजीव आज़ाद, आई.ई.डी.एस. ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, पटना के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक श्री ए. के. सिंह सम्मलित हुए। 

 कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुश्री खुशबू कुमारी, महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र ,भागलपुर, श्री ओ पी सिंह, अध्यक्ष, बिहार गैस निर्माता संघ, श्री दिनेश पासवान, अध्यक्ष, भारतीय उधमी संघ, भागलपुर, श्री गोविन्द अग्रवाल, अध्यक्ष, ईस्टर्न बिहार उद्योग संघ, भागलपुर, श्री श्रवण बजोरिया, अध्यक्ष, ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, भागलपुर एवं अन्य अतिथिगण इत्यादि मौजूद रहे | इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के श्री संजीव आज़ाद, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक, एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने किया | कार्यक्रम का उदघाटन आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संजीव आज़ाद, आई.ई.डी.एस. , सहायक निदेशक, एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने अपने स्वागत भाषण मे सभी अधिकारियों,अतिथियों ,उधमियों तथा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत पौधा गमला भेंट कर किया एवं कार्यक्रम उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये उन्होने उद्यमियों /भावी उद्यमियों के बीच राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के वैश्विक स्तर पर एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना द्वारा प्रतिस्पर्धी बनने, योजना की प्रक्रियाओ, इस संबंध मे विभिन्न जानकारी दी एवं अपने संबोधन में ने सभी प्रतिभागियों को सुभकमनाएं दी एवं सभी को “एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना” को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये। कार्यक्रम को आए हुए सभी अतिथियों ने संबोधीत किया एवं प्रतिभागियों को “एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना” के महत्व एवं इस क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु उत्शाहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दिया I कार्यक्रम में कुल 85 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का लाभ उठाया I

 कार्यक्रम तकनीकि सत्र में, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, पटना के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक श्री ए. के. सिंह ने एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना का एमएसएमई के ऊपर प्रभाव, लीन टूल्स के इस्तेमाल एवं इसके लाभ हेतु आवेदन प्रकिया विषय पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया I श्री सम्राट एम. झा,आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक ग्रेड -I , ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए प्रेजेंटेशन उधमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एम एस एम ई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओ जैसे एमएसएमई इन्नोवेटिव योजना , उधम पंजीकरण,चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन,एमएसई –सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओ के बारे मे जानकारी दी। I कार्यक्रम का विधिवत समापन ,धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया I

0 Response to " सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 15-03-2024 को भागलपुर मे एक दिवसीय "एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना" विषय के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article