बी०एन०आर ट्रेनिंग कॉलेज प्राथमिक शाखा के तत्वधान में कालेज के प्रांगण में भारतीय संविधान दिवस, कानून दिवस, विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस का सफल आयोजन तालीमी मरकज शिक्षा सेवी मो० मोकर्रम आसिफ तथा निलोफर अफरोज ने संगठित किया
शनिवार, 26 नवंबर 2022
Comment
पटना 26 नवंबर। आज बी०एन०आर ट्रेनिंग कॉलेज प्राथमिक शाखा के तत्वधान में कालेज के प्रांगण में भारतीय संविधान दिवस, कानून दिवस, विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस का सफल आयोजन तालीमी मरकज शिक्षा सेवी मो० मोकर्रम आसिफ तथा निलोफर अफरोज ने संगठित किया। सभी कार्यक्रमों की संयोजक कॉलेज की प्राचार्य डॉ० ममता कुमारी ने भली-भांति संभाला जब कि प्रत्येक कार्यक्रमों की प्रभारी क्रमशः शिक्षिका रजनी कुमारी को भारतीय संविधान दिवस, शिक्षिका सीमा सिन्हा को कानून दिवस, शिक्षिका सुलेखा को विश्व पर्यावरण दिवस, डॉ० प्रियंका को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस तथा डॉ० समर फातमा को नशा मुक्ति दिवस आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर डॉ० शारदा कुमारी ने भारतीय संविधान के तैयार होने से लेकर 26 जनवरी 1950 को लागू होने तक के इतिहास का उल्लेख किया। डॉ० सोनी सिंह ने कानून दिवस के प्रारंभ तथा इसकी विशेषता का वर्णन बड़े ही आकर्षक अंदाज में किया। डॉ० सीमा फुले ने विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास एवं इसकी आवश्यकता को और इसके घातक परिणामों से सावधान रहने एवं इसके संरक्षण पर बल दिया। डॉ० सर्चना ने राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर बड़ी गहराई से प्रकाश डाला। डॉ० तबस्सुम ने नशा मुक्ति दिवस को राज्य के लिए एक वरदान बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया जिनके मजबूत इच्छाशक्ति के कारण बिहार में शराब पर मुकम्मल पाबंदी लागू हुई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राथमिक शाखा की बालिकाओं ने आकर्षक नारे के साथ डा० रूपम के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाला तथा चित्रांकन, नारा लेखन, लेख लेखन तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। D.el.ed कि प्रशिक्षु काजल कुमारी ,पूजा कुमारी ,नेहा कुमारी ,अंजलि कुमारी ,स्वास्थिका, सुजाता ,शिवानी गजाला, रितु, श्रुति, सोनाली, बुशरा आदि ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर एक शिक्षक अभिभावक गोष्टी का भी आयोजन किया गया । डॉ० पुष्पा एवं डॉ० वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया हिंदुस्तान की शान हमारा संविधान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे तथा तालियों की गड़गड़ाहट एवं हम होंगे कामयाब एक दिन के सेहर अंगेज़ नगमें के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
0 Response to "बी०एन०आर ट्रेनिंग कॉलेज प्राथमिक शाखा के तत्वधान में कालेज के प्रांगण में भारतीय संविधान दिवस, कानून दिवस, विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस का सफल आयोजन तालीमी मरकज शिक्षा सेवी मो० मोकर्रम आसिफ तथा निलोफर अफरोज ने संगठित किया"
एक टिप्पणी भेजें