रोटरी इंटरनेशनल की युवा इकाई रॉट्रैक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा डेंगू प्रकोप से बचाव हेतु जागरूकता अभियान कला प्रतियोगिता के माध्यम से चलाया गया
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
Comment
*रोटरी इंटरनेशनल की युवा इकाई रॉट्रैक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा डेंगू प्रकोप से बचाव हेतु जागरूकता अभियान कला प्रतियोगिता के माध्यम से चलाया गया। पटनदेवी कॉलोनी स्थित रमना मध्य विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा चित्र प्रदर्शित कर डेंगू रोक थाम हेतु जागरूकता फैलाया गया। कार्यक्रम का संयोजन सूर्यकांत गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रो० प्रांशु गुप्ता, सचिव रो० रव्यांशु प्रीत, हिमांशु राज, विशाल आर्य, आशीष कुमार सहित रोटरी पटना सिटी के अध्यक्ष रो० अमित आनंद, सचिव रो० रवि शंकर प्रीत, रो० राजेश बल्लभ , रो ० पंकज किशोर सिंह,रो सविता प्रीत एवम अन्य सदस्यों में सक्रिय भूमिका निभाई|साफ सफाई के अतिरिक्त ड़ेंगू से किस प्रकार हम अपना बचाव कर सके बच्चों ने पेंटिंग और स्केच बनाकर बखूबी दिखलाया।



0 Response to "रोटरी इंटरनेशनल की युवा इकाई रॉट्रैक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा डेंगू प्रकोप से बचाव हेतु जागरूकता अभियान कला प्रतियोगिता के माध्यम से चलाया गया"
एक टिप्पणी भेजें