पंचायती राज विभाग -बिहार सरकार के सहयोग से जल रख रखाओ एवं स्वछता पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
पंचायती राज विभाग -बिहार सरकार के सहयोग से जल रख रखाओ एवं स्वछता पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
(पंचायती राज मंत्री -बिहार सरकार ने किया कार्यशाला का उद्धघाटन )
आज दिनांक 14 को पटना के होटल मौर्या में जल सुरक्षा, इसके प्रबंधन, एवं व्यवहार परिवर्तन की स्थिरता एवं इसके ज़मीनी प्रभाव के लिए पंचायती राज विभाग बिहार सरकार एवं वॉटर फॉर पीपल के तत्वावधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्धघाटन बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम जी द्वारा किया गया।
इस राज्य परामर्श सह योजना कार्यशाला में PHED विभाग के चीफ इंजीनेयर, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, यूनिसेफ के साथ सभी ज़िला से ज़िला पंचायती राज अधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधिगण शामिल हुये। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था तकनिकी सहायता के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की गुणवत्तापूर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आपसी सहयोग से सतत पेयजल को सुनिश्चित करना है।
वॉटर फॉर पीपल और पंचायती राज विभाग बिहार के बीच में गैर वित्तीय एकरारनामा किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर पेयजल निश्चय योजना को सुचारु रूप से चलना |
इस कार्यशाला में माननीय मंत्री कृष्णा मुरारी जी ने कहा की सरकार ने हर घर तक नल का जल पहुँचा दिया है अब हमारी जिम्मेदारी है की हम इसका रख-रखाव सुचारु रूप से कैसे सुनिश्चित करें और इसमें समुदाय, जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारियों का बड़ा रोल है। यदि हम सभी की भागीदारी और ज़िम्मेदारी तै करेंगे तो ये संभव है और हम सफल हो सकते हैं, सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।
इसे प्राप्त करने के लिए वाश क्षेत्र में टीएसयू पर एक राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला का उचित रूप से आयोजन किया गया है । कार्यशाला में लगभग 140 प्रतिभागी शामिल हुए । जो आगे से राज्य मुख्यालय में जल-स्वच्छता-स्वच्छता (WASH) के कार्यान्वयन में सहायता कर सकेंगे । जहाँ माननीय मंत्री-पंचतयी-राज, बिहार सरकार , प्रमुख सचिव- पीआरडी, जीओबी सहित वरिष्ठ अधिकारि,शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, ग्रामीण विकास से होंगे एवं ; पंचायत, जीविका, एलएसबीए और पीएचईडी के प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्घाटन में उपस्थित थे ।
वॉटर फॉर पीपल एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो वर्ष 1996 से भारत में WASH के ऊपर काम कर रही है अभी वॉटर फॉर पीपल कुल 10 देशों में कार्य करती है ओर भारत में कुल चार राज्यों में कार्य कर रही है। भारत में कई सालों से देश के विभिन राज्यों के अलावा बिहार में सरकार के संग जल एवं स्वछता पर व्यवाहरिक परिवर्तन पर काम कर रहा है ,जिसका ताज़ा उद्धरण बिहार के शिवहर जिले में कीर्यवान कर एक सफलतापूर्वक मॉडल पेश किया है। इस सफलतापूर्वक बदलाव को देखते हुए हालिया में पंचायत-राज विभाग- बिहार सरकार' और वाटर फॉर पीपुल -भारत' के बीच 03 जिलों (शिवहर, मुजफ्फरपुर और नालंदा) में जल सुरक्षा, इसके प्रबंधन, बेहतर व्यवहार के लिए करार हुआ है।
इस मौके पर सभी ज़िला के ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, वॉटर फॉर पीपल के अधिकारी गण उपस्थित थे।


0 Response to "पंचायती राज विभाग -बिहार सरकार के सहयोग से जल रख रखाओ एवं स्वछता पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें