राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022
Comment
11 अक्टूबर 2022- राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक श्री मो०मोअज़्ज्म ने *मेरी बिटिया मेरा सम्मान* विषय पर चित्रकला, निबंध, भाषण एवं लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन करा कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री आरिफ ने पोक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच, जेंडर मुद्दा आदि पर परिचर्चा करने के साथ-साथ बच्चों को बालिका दिवस के उद्देश्य के संबंध में बताया कि बालिकाओं को सशक्तिकरण करने अपने आत्मरक्षा, दूसरों पर निर्भर ना होने, लैंगिक असमानताओं को खत्म करने, बालिकाओं को जागरूक करने, बालिकाओं को उसका अधिकार दिलाने, उच्च शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार के लिए प्रयास करने, बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण, हिंसा, भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह, रूढ़िवादी परंपरा को खत्म कर एक स्वच्छ माहौल का निर्माण करने के उद्देश्य वर्ष 2012 से नियमित रूप से मनाई जा रही है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने बच्चों को बताया कि कनाडा के एक गैर सरकारी संगठन द्वारा लड़कियों के उच्च शिक्षा बेहतर चिकित्सा सुविधा और कानूनी अधिकार जैसी जरूरतों के लिए अभियान चलाया गया। कनाडा सरकार ने इसे संयुक्त राष्ट्र सभा में उठाया जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सभा ने इस प्रस्ताव को पारित किया तब से हर वर्ष आज के दिन बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री मनोज कुमार, राजेश कुमार, अनुप्रिया, ममता कुमारी, रफ्फत आरा फिरोज, कौसर जहां, शाजिया अंजुम आदि उपस्थित रहें।

0 Response to "राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें