
ईद-उल-जोहा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि ने बिहार शरीफ परिसदन में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया
मंगलवार, 27 जून 2023
Comment
*ईद-उल-जोहा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि ने बिहार शरीफ परिसदन में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।
उन्होंने विधि व्यवस्था के लिए की गई तैयारी के संबंध में फ़ीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा निदेश दिया।
रैफ की एक टुकड़ी बिहारशरीफ में तैनात रहेगी।
सभी पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने का निदेश दिया गया। सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखने तथा अफवाहजनक/भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा, अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ/हिलसा , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ/हिलसा , भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ तथा बिहार शरीफ के विभिन्न थाना प्रभारी उपस्थित थे।
0 Response to "ईद-उल-जोहा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि ने बिहार शरीफ परिसदन में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया"
एक टिप्पणी भेजें